मुजफ्फरपुर में निकलेंगी हजारों नौकरियां, लगेंगे 154 उद्योग-धंधे
- मुजफ्फरपुर जिले के युवाओं के लिए सरकार ने स्वरोजगार का एक अच्छा अवसर प्रदान करते हुए अपने रोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ( PMEGP ) के तहत लोन देने का फैसला किया है. इसके तहत जिले में 154 उद्योग- धंधे लगेंगे, जिसके लिए 154 युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिले के युवाओं के लिए सरकार ने स्वरोजगार का एक अच्छा अवसर प्रदान करते हुए अपने रोजगार के लिए पीएम मोदी की स्कीम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ( PMEGP ) के तहत लोन देने का फैसला किया है. इसके तहत जिले में 154 उद्योग- धंधे लगेंगे, जिसके लिए 154 युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके जरिए करीबन तीन हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही बताया जा रहा है कि योजना के तहत एक युवा ज्यादा से ज्यादा 25 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपना उद्योग और कारोबार शुरू कर सकता है.
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इससे जिले में कम से कम तीन हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही वित्तीय वर्ष साल 2021 से 2022 के तहत सरकारी बैंक 134, निजी बैंक और ग्रामीण बैंक 10-10 युवाओं को लोन उपलब्ध कराएगा. साथ ही इसके लिए युवाओं को उद्योग और कारोबार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि कागजातों के अनुसार ही बैंकों में आवेदन करना होगा. इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि इस लोन पर ब्याज में छूट दी जाएगी.
लालू के युग से अब तक नहीं उबरी RJD, बिना परमिशन नहीं होता तेजस्वी का भी काम: BJP
बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा पटना में 467, इसके बाद मुजफ्फरपुर में 154, भागलपुर में 123, गया में 114 और समस्तीपुर में 104 युवाओं को लोन दिया जाएगा. इसका लक्ष्य लॉकडाउन के चवते बेरोजगार हुए युवकों को लोन के जरिए रोजगार खोलकर आत्मनिर्भर बन सके है. साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे. वहीं इस बारे में बात करते हुए मुजफ्फरपुर के एलडीएम जीडी शर्मा ने बताया कि एसएलबीसी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जिला वार लक्ष्य तय की है. इस संबंध में बैंकों को सूचित किया गया है.
प्रमुख बैंक लक्ष्य
एसबीआई - 22
बीओबी - 22
पीएनबी - 19
बीओआई - 16
सीबी -14
SSC CGL Exam: इन परीक्षाओं में हुआ है फेरबदल, उम्मीदवार यहां देखें पूरी डिटेल्स
अन्य खबरें
बिहार भर्ती: प्राइमरी टीचर की नियुक्ति की काउंसिलिंग को ये डॉक्यूमेंट अनिवार्य
जयमाला रस्म के बाद ऐसी घटना हुई की बेचारी लड़की की टूटी शादी, जानिए पूरा मामला
IPS की फर्जी ID से लड़का मांगता रहा अश्लील फोटो, झांसे में लड़कियां नंगी हो गईं
गरीबरथ स्पेशल ट्रेन जुलाई से आएगी ट्रैक पर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर होगा रूट