मुजफ्फरपुर में कोरोना लॉकडाउन में निकले बाइक और साइकिल सवारों की पुलिस पिटाई

Smart News Team, Last updated: 09/08/2020 08:40 AM IST

  • बिहार में कोरोना लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर निकले बाइक सवारों और साइकिल चालकों की मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कायदे से जगह-जगह पिटाई की. कई जगह मुर्गा बनाया गया तो कहीं ऊठक-बैठक कराकर छोड़ गया. प्रशासन ने लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में चालान भी काटा. देखिए फोटो स्टोरी के जरिए शनिवार को मुजफ्फरपुर में पुलिस सख्ती. रविवार को भी पुलिस ऐसी ही सख्ती बरतने की तैयारी में है इसलिए घर से बाहर निकलें तो संभलकर और ठोस वजह के साथ.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों की सड़कों पर ठीक से खैरियत पूछी. जिनके पास सड़क पर निकलने का वाजिब कारण नहीं था उन पर डंडा भी चला और उन्हें मुर्गा भी बनाया गया.
1/11 मुजफ्फरपुर पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों की सड़कों पर ठीक से खैरियत पूछी. जिनके पास सड़क पर निकलने का वाजिब कारण नहीं था उन पर डंडा भी चला और उन्हें मुर्गा भी बनाया गया.
बाइक पर पैसेंजर दो हैं तो पीटने के लिए पुलिस के जवान भी दो हैं. सबको बराबर प्रसाद दिया गया है.
2/11 बाइक पर पैसेंजर दो हैं तो पीटने के लिए पुलिस के जवान भी दो हैं. सबको बराबर प्रसाद दिया गया है.
बनारस बैंक चौराहा पर आगे और पीछे से लाठियों के साए में दो बाइक सवार.
3/11 बनारस बैंक चौराहा पर आगे और पीछे से लाठियों के साए में दो बाइक सवार.
इनसे व्यायाम करवाया जा रहा है और वो भी खुलेआम.
4/11 इनसे व्यायाम करवाया जा रहा है और वो भी खुलेआम.
हाथ पकड़कर पिटाई का ये दृश्य आपको विचलित कर सकता है. कोई भागे भी तो कैसे.
5/11 हाथ पकड़कर पिटाई का ये दृश्य आपको विचलित कर सकता है. कोई भागे भी तो कैसे.
ये वाले सिपाही जी पीट तो रहे हैं लेकिन प्यार से.
6/11 ये वाले सिपाही जी पीट तो रहे हैं लेकिन प्यार से.
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि सिपाही जी बैटिंग कर रहे हैं भागती हुई गेंद पर.
7/11 ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि सिपाही जी बैटिंग कर रहे हैं भागती हुई गेंद पर.
लाठी के डबल अटैक में बाइक को तिरछा और खुद को टेढ़ा करके बचाने का ये आर्ट सबमें नहीं होता.
8/11 लाठी के डबल अटैक में बाइक को तिरछा और खुद को टेढ़ा करके बचाने का ये आर्ट सबमें नहीं होता.
ये भी एक साथ दो सिपाहियों के डंडे के निशाने पर हैं. बचें तो किस-किस से.
9/11 ये भी एक साथ दो सिपाहियों के डंडे के निशाने पर हैं. बचें तो किस-किस से.
पुलिस की लाठी खाएं या साइकिल बचाएं. ये दोनों भी वही कर रहे हैं जो डंडा देखकर कोई भी करता है.
10/11 पुलिस की लाठी खाएं या साइकिल बचाएं. ये दोनों भी वही कर रहे हैं जो डंडा देखकर कोई भी करता है.
और यहां कट रहा है चालान उनका जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.
11/11 और यहां कट रहा है चालान उनका जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.