मुजफ्फरपुर: भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की केला और धान की फसल, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 25/09/2020 10:12 AM IST

  • बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक ऐसे ही बारिश का अनुमान लगाया है. लेकिन यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. मुजफ्फरपुर में किसानों की केला और धान की फसल इस बारिश में बर्बाद हो गई है. किसानों के भरे पूरे केले के बगान इस बारिश के भेंट चढ़ गए हैं. वहीं, धान के खेतों में पानी भर जाने से खेत तालाब ही बन गए हैं. केला और धान की फसलों की ये हालत देखकर अब किसान निराश हैं. किसानों के पास अब कोई चारा नहीं है. बारिश में खेत का खेत डूबने से किसान बस उस डूबे हुए खेत निहार सकते हैं. 
कुढ़नी के पुरुषोत्तमपुर में पके हुए धान के खेत में पानी लगने से हतोत्साहित किसान.
1/4 कुढ़नी के पुरुषोत्तमपुर में पके हुए धान के खेत में पानी लगने से हतोत्साहित किसान.
औराई में धान के खेतों मे बाढ़ का पानी घुसने से मुश्किल मे किसान.
2/4 औराई में धान के खेतों मे बाढ़ का पानी घुसने से मुश्किल मे किसान.
कटरा के बकुची में किसान श्याम किशोर चौधरी अपने डूबे हुए धान के खेत को दुखी मन से देखते हुए.
3/4 कटरा के बकुची में किसान श्याम किशोर चौधरी अपने डूबे हुए धान के खेत को दुखी मन से देखते हुए.
मीनापुर के शहजपुर में बाढ़ के पानी से हुआ बर्बाद केला का बगान.
4/4 मीनापुर के शहजपुर में बाढ़ के पानी से हुआ बर्बाद केला का बगान.