मुजफ्फरपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते प्रदेश में आईटीआई की परीक्षाएं शुरु
Smart News Team, Last updated: 23/12/2020 12:52 PM IST
- कोरोना के बाद में प्रदेश में आईटीआई की बार्षिक परीक्षा शुरु हो गई है. शहर के सभी स्कूलों में परीक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए है. बच्चों को कक्षा में प्रवेश से पहले सेनेटाइज कराया जा रहा है. साथ ही हर बच्चे की थर्मल स्केनिंग की जा रही है. कोरोना के देखते हुए बच्चे को निर्देश दिया गया है कि वह बिना मास्क पहने विद्यालय में प्रवेश न करें.
_1608705383293_1608707824420.jpeg)
1/4 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश में आईटीआई की परीक्षा शुरु.
_1608705383479.jpeg)
2/4 छात्रों को बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश करने की इंजाजत नही है.

3/4 परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सभी बच्चों की थर्मल स्केनिंग की जा रही है.

4/4 कोरोना को देखते हुए छात्रों को विद्यालय में बिना सेनिटाइज के प्रवेश की इंजाजत नहीं है.