मुजफ्फरपुर: भारी बारिश के कारण सड़कों पर जमा हुआ पानी, कलेक्ट्रैट परिसर में घुसा
Smart News Team, Last updated: 12/08/2020 01:29 PM IST
- मुजफ्फरपुर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया. कलेक्ट्रैट परिसर में भी पानी की निकासी ना होने से परिसर में पानी घुसा. बाजारों में कई दुकानों में भी पानी घुसा.

1/8 रेलवे जंक्शन के बाहर रोड पर पानी जमा हुआ.
_1597218194155_1597218501028.jpeg)
2/8 भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रैट परिसर में भी पानी घुसा.
_1597218194175.jpeg)
3/8 जवाहरलाल नेहरू रोड और हरिवंश रोड चौराहा पर पानी के बीच सब्जी वाले बिक्री करते हुए.

4/8 स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला चौक पर भरे पानी के कारण लोगों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ा.
_1597218194281.jpeg)
5/8 एमडीडीएम रोड स्थित जुब्बा साहनी पार्क के पास जलजमाव

6/8 अमर सिनेमा चौक पर भी पानी भरा हुआ.

7/8 मोतीझील में सड़कों पर पानी भरने और पानी की निकासी ना होने से दुकानों में भी पानी पहुंचा.

8/8 कल्याणी चौक पर चारों तरफ पानी.