मुजफ्फरपुर है भारत के पहले राष्ट्रपति की जीवन यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव !!

Smart News Team, Last updated: 05/08/2020 06:00 PM IST

  • मुजफ्फरपुर से संबंधित कुछ उल्लेखनीय लोग कौन हैं?
मृदुला सिन्हा का जन्म मुजफ्फरपुर के छपरा धर्मपुर यादु गाँव में हुआ, जिन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया.
1/4 मृदुला सिन्हा का जन्म मुजफ्फरपुर के छपरा धर्मपुर यादु गाँव में हुआ, जिन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया.
देवकी नंदन खत्री: चंद्रकांता लेखक और आधुनिक हिन्दी उपंन्यासकार माने जाते हैं. इनका जन्म मुजफ्फरपुर जिले के पूसा गाँव में हुआ था. 
2/4 देवकी नंदन खत्री: चंद्रकांता लेखक और आधुनिक हिन्दी उपंन्यासकार माने जाते हैं. इनका जन्म मुजफ्फरपुर जिले के पूसा गाँव में हुआ था. 
आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री: हिंदी कवि, लेखक और आलोचक। अपने जीवन में दो बार उन्होंने पद्म श्री से इनकार कर दिया… मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल 2011 (95 वर्ष की आयु) में उनका निधन हो गया 
3/4 आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री: हिंदी कवि, लेखक और आलोचक। अपने जीवन में दो बार उन्होंने पद्म श्री से इनकार कर दिया… मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल 2011 (95 वर्ष की आयु) में उनका निधन हो गया 
डॉ राजेन्द्र प्रसाद अर्थशास्त्र में M.A पूरा करने के बाद, मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर बने और बाद में प्रधानाचार्य बन गए
4/4 डॉ राजेन्द्र प्रसाद अर्थशास्त्र में M.A पूरा करने के बाद, मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर बने और बाद में प्रधानाचार्य बन गए