मुजफ्फरपुर है भारत के पहले राष्ट्रपति की जीवन यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव !!
Smart News Team, Last updated: 05/08/2020 06:00 PM IST
- मुजफ्फरपुर से संबंधित कुछ उल्लेखनीय लोग कौन हैं?

1/4 मृदुला सिन्हा का जन्म मुजफ्फरपुर के छपरा धर्मपुर यादु गाँव में हुआ, जिन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया.

2/4 देवकी नंदन खत्री: चंद्रकांता लेखक और आधुनिक हिन्दी उपंन्यासकार माने जाते हैं. इनका जन्म मुजफ्फरपुर जिले के पूसा गाँव में हुआ था.

3/4 आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री: हिंदी कवि, लेखक और आलोचक। अपने जीवन में दो बार उन्होंने पद्म श्री से इनकार कर दिया… मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल 2011 (95 वर्ष की आयु) में उनका निधन हो गया

4/4 डॉ राजेन्द्र प्रसाद अर्थशास्त्र में M.A पूरा करने के बाद, मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर बने और बाद में प्रधानाचार्य बन गए