कैसे थमेगा कोरोना, लॉकडाउन में बाजारों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए लोग
Smart News Team, Last updated: 10/08/2020 03:18 PM IST
- मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ी है. खरीदारी करने में सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए लोग.
_1597051377340.jpeg)
1/6 लोगों के वाहन को जगह ना मिलने पर लोग पैदल ही निकल पड़े.

2/6 खरीदारी करने निकले लोगों के कारण बाजारों में जाम लगा रहा.
_1597051377641.jpeg)
3/6 मोतीझील में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़, ट्रैफिक जाम लगा.

4/6 जन्माष्टमी के लिए लोगों ने खरीदारी की. कपड़ा दुकानें भी खुलीं.

5/6 लंबे समय से लॉकडाउन होने के कारण अनलॉक शुरू होते ही बाजारों में भीड़ लग गई.

6/6 जवाहरलाल रोड में ट्रैफिक जाम लगा. लोग वाहन पर और पैदल खरीदारी करने निकले.