मुजफ्फरपुर में फिर लगा लम्बा ट्रैफिक जाम, जाम में फंसे कई दूल्हे और बाराती
Smart News Team, Last updated: 07/12/2020 11:37 PM IST
- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर लम्बा ट्रैफिक जाम लगा. यह जाम सुबह लगा जो दिनभर लगा ही रहा. कई जगह पर तो कोई यातायात पुलिस भी नहीं दिखाई दिए. यह जाम मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रोड पर लगा. इस जाम में कई दूल्हे और बारात भी फसी हुई दिखाई दी. मुजफ्फरपुर का यह जाम देर रात तक लगा ही रहा.

1/4 मुजफ्फरपुर में एक बार फिर लम्बा जाम लगा. मुजफ्फरपुर का यह जाम सुबह ही लग गया था. जिसके चलते पर शहर सोमवार को धीमे हो गया.

2/4 मुजफ्फरपुर में यह जाम मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर लगा. यह जाम इतना लंबा रहा कि गोपालपुर से जान तक गाड़ियों की लाइन लगी रही.

3/4 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर लगा दिन में ये ट्रैफिक जाम में देर रात तक गाड़िया फसी रही.

4/4 मुजफ्फरपुर में लगा जाम शाम होते होते इतना सघन गया कि इस जाम में कई बराते भी फस गई.