कैंपस प्लेसमेंट में मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 स्टूडेंट्स का चयन

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Feb 2021, 4:42 PM IST
  • स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के बाद बीटेक फाइनर ईयर के सात स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हुई. ज्वाइनिंग से पहले इन्हें प्रशिक्षण दिया जाए
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया. जिसमें सात स्टूडेंट्स का चयन किया गया. गौर हो कि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कॉलेज के 55 स्टूडेंट्स की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. कैंपस प्लेसमेंट में 44 स्टूडेंट्स ने ही पार्टिसिपेट किया. एचसीएल कंपनी की ओर से कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव करवाई गई. कंपनी ने कॉलेज के सात स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट के लिए चयन किया है.

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान दस दस स्टूडेंट्स का ग्रुप बनाकर ग्रुप डिस्कशन करवाई गई. इसके बाद साक्षात्कार किया गया. जिसमें शिवम सागर, हिमांशु कुमार, नावेद हसन, विद्या कुमारी, शिल्पा, सोनाली और प्रिंस कुमार का चयन किया गया. चुने गए स्टूडेंट्स को 2.7 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा. ज्वाइनिंग से पहले सभी चुने गए स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिन स्टूडेंट्स को तमाम प्रक्रिया के बाद सेलेक्ट किया गया. उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी. उनके मन में उज्जवल भविष्य की कामना को साकार रूप मिलने से वह काफी खुश दिखे.

जूरनछपरा से गायब दवा व्यापारी और पूर्व मंत्री के करीबी रिश्तेदार पटना में मिले

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान चुने गए स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी. प्लेसमैंट ड्राइव के दौरान कंपनी के प्रबंधन, एचआर सहित कॉलेज की ओर से प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर सादाब रब्बानी, प्रो. विजय, प्रो. एचसी वर्मा आदि मौजूद रहे. कोआर्डिनेटर सादाब रब्बानी ने कहा कि स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए कॉलेज की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव करवाए जाते हैं. जिसमें होनहार स्टूडेंट्स को बेहतर भविष्य बनाने का अवसर प्राप्त होता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें