धान खरीद में पिछड़ रहा पैक्स, 50 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य, 13 हजार की खरीद

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 11:56 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के कई पैक्स केंद्र धान खरीद में सक्रिय नहीं हो पाए हैं. जिस कारण धान खरीद की प्रक्रिया धीमी है. कुढनी प्रखंड में तकनीकि खामियों की वजह से किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है.
किसानों को धान बेचने में भी परेशानी हो रही है (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. पैक्स धान खरीद के लक्ष्य से काफी पिछड़ रहा है. इसके पीछे वजह यह है कि कई पैक्स केंद्र तमाम कोशिशों के बावजूद भी धान की खरीद के लिए सक्रिय नहीं हो पाए हैं. जानकारी मुताबिक इस वर्ष 50 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक 13 हजार मीट्रिक टन धान की ही खरीद हो पाई है. पता चला है कि किसानों को भी धान को बेचने में परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि धान की खरीद प्रक्रिया संबंधी शिविर लगाकर जागरूक किया जाना चाहिए. कुढ़नी प्रखंड के किसानों को काफी परेशानी पेश आ रही है.

धान की खरीद के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय में मोतीपुर के सुरेश राय ने बताया कि इस बार 304 पैक्स और 13 व्यापार मंडलों का चयन हुआ है, जहां धान को बेचा जा सकता है. धान बेचने के लिए पहले निबंध करवाने के बावजूद 16 क्विटंल धान बेचा है. अब तक 280 पैक्स और नौ व्यापार मंडल ही धान की खरीद कर रहे हैं. बाकी खरीद केंद्र धान की खरीद के लिए सक्रिय नहीं हुए हैं.

मुजफ्फरपुर में अब प्रदूषण मुक्त शवदाह, एक घंटे में पूरा होगा अंतिम संस्कार

जिला को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी डॉ. ललन का कहना है कि सभी धान खरीद केंद्रों में खरीद हो इसके लिए प्रयास जारी हैं. दो से तीन दिन में सभी जगह पैक्स धान खरीद के लिए सक्रिय हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार धान खरीद के लिए 16 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. उनका कहना है कि कुछ जगह बाढ़ के कारण धान की उपज ना होने के चलते खरीद नहीं होगी. कुढनी प्रखंड में तकनीकि कारणों से खरीद शुरू ना होने के कारण किसानों को परेशानी हुई है. उसे जल्द ही दूर किया जाएगा और खरीद शुरू की जाएगी. जितने भी लोगों ने निबंधन कराया है, सभी से धान की खरीद की जाएगी. किसान सलाहकारों की ओर से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें