मुजफ्फरपुर: नगर थाने में 2200 लंबित मामलों में 50 फीसद पांच साल से भी पुराने
- समीक्षा बैठक कर आईजी की अध्यक्षता में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. आईजी की ओर से संबंधित अधिकारियों को आदेश देकर अपडेट करने के लिए कहा गया है
मुजफ्फरपुर. तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर थाना पर लंबित मामलों की समीक्षा की गई. सीतामढ़ी और शिवहर जिले में सबसे ज्यादा लंबित मामले नगर थाना के हैं. पहले यहां 2800 मामले लंबित थे. जिनमें से 600 मामलों का निष्पादन लॉकडाउन के बाद किया जा चुका है. अब नगर थाना में 2200 मामले लंबित पड़े हैं. इनमें से एक हजार लंबित मामले पांच साल से भी पहले के हैं. समीक्षा बैठक के दौरान लंबित मामलों के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इनका जल्द निपटारा हो सके.
समीक्षा के दौरान आईजी ने पांच साल से पहले के लंबित पड़े मामलों का निपटारा एक महीने में करने के निर्देश दिए. बैठक में लापरवाही के आरोप में दारोगा सुनील और अजीत मिश्रा पर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया गया. दोनों अधिकारों की ओर से 150 से ज्यादा लंबित मामलों की जांच को अपडेट नहीं किया गया है. बैठक में एसएसपी जयकांत और डीएसपी रामनरेश पासवान भी उपस्थित रहे.
हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए NHAI की फास्टैग ऐप का करें इस्तेमाल, जानें नया फीचर
बैठक में 200 के करीब ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें आईओ दूसरी जगहों पर स्ठानांतरित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें चार्ज नहीं दिया गया. आईजी ने इस संबंध में भी पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है. समीक्षा में दर्जनों ऐसे मामले मिले जिनका सुपरविजन नहीं हो पाया है. ऐसे मामलों में एक सप्ताह के भईतर पर्यवेक्षण जारी करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में संबंधित अधिकारी नगर थाना में पुराने मामलों का कोई लेखा जोखा नहीं दे पाए और जब्त गाड़ियों की जानकारी भी नहीं दी गई. इस संबंध में अधिकारियों को अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में नए उत्साह के साथ जल्द शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन
मुजफ्फरपुर: शादी के सात दिन बाद ही पत्नी ने सो रहे पति को गला रेत कर मार डाला
मुजफ्फरपुर जंक्शन में RRI के लिए दिया गया प्रस्ताव, परिचालन में होगा बदलाव
मुजफ्फरपुर: अहियापुर में शराब की भठ्ठियों पर रात भर ताबड़तोड़ छापेमारी