मुजफ्फरपुर जंक्शन की सभी रेल पटरियां जोड़ी जाएंगी, जल्द शुरू होगा काम

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 7:23 PM IST
  • डीआरएम के आदेशों पर रेलवे कर्मचारी मुजफ्फरपुर जंक्शन की तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. बछवाड़ा रेल यार्ड की भी रिमॉडलिंग का कार्य काफी जोर शोर से किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 20 से 23 सितंबर तक कोरोना टेस्टिंग की जाएगी.

मुजफ्फरपुर. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एके गुप्ता के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत जंक्शन की सभी रेल पटरियों को आपस में जोड़ा जाएगा. यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. ऐसा होने पर स्टेशन पर आने जाने में ट्रेनों को काफी सुविधा हो जाएगी. स्टेशन से ट्रेन खुलने के दौरान स्पीड पकड़ सकेगी और आउटर पर अब ज्यादा देर तक ट्रेनों को रुकना नहीं पड़ेगा.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पटरियों को जोड़ने (एनआई) का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. इससे ट्रेनों को अब बिना किसी बाधा के आसानी से सीधा भेजा जा सकेगा. इसके साथ ही रेल कर्मियों की टेंशन भी कम हो जाएगी और एक बटन दबाने पर लाइन क्लीयर हो जाएगी और ट्रेनों को सीधा भेजा जा सकेगा. डीआरएम के आदेशों के मुताबिक सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा रेल यार्ड की भी रिमॉडलिंग की जा रही है.

पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो कैसे कराएं ऑनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन, जानें फुल डिटेल्स

रेलवे के अधिकारी बछवाड़ा रेल यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए जोर शोर के साथ जांच में लगे हुए हैं. इसके साथ ही गत दिनों डीआरएम ने अपने दौरे के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में गंदगी पसरी देखी तो भड़क गए और व्यवस्थाओं में तमाम कमियां जो पाई गईं, उन्हें तुरंत दूर करने के लिए कहा गया है. रेल अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं क्योंकि अगले महीने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक इंस्पेक्शन करने आ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें