मुजफ्फरपुर जंक्शन पर संचालन की जिम्मेवारी तय ना होने से तीनों स्कैनिंग मशीन खराब

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 4:49 PM IST
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है. मशीनें खराब होने के चलते उनके सामान की चैकिंग ठीक से नहीं हो पा रही है. जिससे सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा है. 
मुजफ्फरपुर जंक्शन (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर स्टेशन पूर्व मध्य रेल को सबसे ज्यादा आय देने वाला रेलवे स्टेशन है. इसकी सुरक्षा को देखते हुए रेलवे की ओर से स्टेशन पर तीन स्कैनिंग मशीनें लगाई गई थीं लेकिन अव्यवस्था के चलते अब तीनों मशीनें खराब हो चुकी हैं. इन मशीनों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन इनके संचालन के लिए किसी की जिम्मेवारी तय ना किए जाने के कारण अब ये मशीनें खराब हो चुकी हैं.

मशीनों के खराब होने से यात्रियों के सामान की सकैनिंग नहीं हो रही है और ना ही चैकिंग सही से हो पा रही है. जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है. स्टेशन के मुख्य गेट के सामने लगे स्कैनर मशीन को खराब होने के कारण आरपीएफ ने गेंट बंद कर दिया है लेकिन स्टेशन पर चारों ओर चोर दरवाजों से लोग आ रहे हैं. रेलवे प्रशासन को सुरक्षा को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाने के कारण यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ गया है. सामान की ठीक ढंग से चेकिंग ना होने के कारण सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा बना रहता है.

घायल सहायक को लगी गोली पेट से नहीं निकली, इलाज जारी, पुलिस को सबूत की तलाश

गौर हो कि आरपीएफ के सामने बने फुटओवर ब्रिज से रास्ता है. जिससे दूसरी तरफ सीधा आया जाया जा सकता है. यहां से रात दिन धडल्ले से आवागमन होता है. इसके अलावा रेल लाइन के साथ लगते मोहल्लों के लोग भी सीधे रेल लाइन के रास्ते स्टेशन आते जाते हैं. इसके अलावा पार्सल और माल गोदाम के लिए भी अलग रास्ते हैं. जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा है ऐसे में स्टेशन को सुरक्षित रखने के लिए इस सील किया जाना जरूरी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें