Video: पानी पी रहा था जानवरों का झुंड, तभी मगरमच्छ ने कर दिया हमला, किसी तरह बचाई जान
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जानवरों का एक झुंड तालाब किनारे पानी पीने के लिए पहुंचता है. तभी अचानक एक मगरमच्छ हमला कर देता है. मगरमच्छ के मुंह का शिकार बनते-बनते जानवर अपसे साहस से जान बचा लेता है.

सोशल मीडिया वाइल्ड एनिमल या एनिमल्स से जुड़ी कई वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है. इंसानों के मुकाबले जानवरों के वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि इनके अंदाज , हुनर और साहस हैरान कर देने वाले हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख आंखें फटी की फटी रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.यही कारण है कि यूजर्स द्वारा ये वीडियो बार बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जानवरों का एक झुंड़ तालाब किनारे पानी पी रहा होता है. तभी अचानक एक मगरमच्छ पानी से निकलता है और एक जानवर को दबोच लेता है. डर के मारे बाकी सभी जानवर जान बचाते हुए वहां से भागने लगते हैं.
इस जगह पर की शादी तो रिफंड होगा खर्चा, यहाँ पर इन सितारों ने की है Marriage
मगरमच्छ उस जानवर को अपने मुंह से दबोच लेता है लेकिन जानवर हार नहीं मानता वह अपने साहस और हिम्मत से पूरी करता है और मौत के मुंह में पहुंचकर भी अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो देख सभी हैरान रह गए.जब मगरमच्छ जानवर को दबोचता है तो ऐसा लगता है कि अब वह बच नहीं सकता लेकिन जानवर अपनी जान बचाने में कायबाम हो जाता है.
वाइल्ड एनिमल का ये फाइटिंग nature27_12 इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद से ही जमकर वायरल हो रहा है. आप भी पहली नजर में इस वीडियो को देख सहम जाएंगे. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. अबतक इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं
'बचपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo ने नोरा फतेही के गाने पर किया डांस, Video Viral
अन्य खबरें
Ekadashi 2022: 13 मार्च को है रंगभरी एकादशी, इन उपायों से मिलेगा शिव-पार्वती की कृपा
Video: पार्टी में हुई चाऊमीन की लूटपाट, लोग बोले- भुक्कड़ मेहमान
Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत पर बन रहा ये विशेष संयोग, पूजा का मिलेगा पूरा फल
Shanidev Puja: शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद