मुजफ्फरपुर में आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 28 जनवरी से

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 2:29 PM IST
  • डीएम की ओर से रैली के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. भर्ती रैली का आयोजन चक्कर मैदान में किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर रैली स्थल की बैरीकेंडिंग की जाएगी
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया और सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. रैली का आयोजन चक्कर मैदान में किया जाएगा. किसी को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

भर्ती रैली को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी तक चलेगी. डीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए भर्ती रैली का आयोजन होगा. इस संबंधी सिविल सर्जन को भी पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्द करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जो उम्मीदवार शारीरिक जांच में सफल रहेंगे, उनका मेडिकल सात मार्च तक किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा का गन पॉइंट पर गैंगरेप

भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. एनडीसी को भर्ती स्थल पर टेंट, माइक व अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं. रैली स्थल के चारों ओर मजबूत बेरीकेडिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रैली संबंधी तमा प्रबंधों और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर भी कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें