बिहार में कोरोना के 1609 नए मामले, मुजफ्फरपुर में 110 नए केस

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Sep 2020, 7:09 PM IST
मुजफ्फरपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7741 पर पहुंच गया है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 110 नए संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 7741 पर पहुंच गई है. हालांकि 7008 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिले में अब 702 एक्टिव कोरोना मरीज बचे हैं. इसके अलावा अभी तक जिले में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा बिहार में 1609 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 171,465 हो गई है.

कोरोना काल: बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में सर्वाधिक 204, मुजफ्फरपुर में 110, पूर्णिया में 118 और रोहतास में 135 अररिया में 76, अरवल में 9, औरंगाबाद में 25, बाँका में 28, बेगूसराय में 51, भागलपुर में 26, भोजपुर में 17, बक्सर में 31, दरभंगा में 49, पूर्वी चंपारण में 31, गया में 28, गोपालगंज में 42, जमूई में 31, जहानाबाद में 22, कैमूर में 17, कटिहार में 42, खगड़िया में 9 नए संक्रमितों की पहचान की गई.

व्हाट्सएप से खतरा! सोशल मीडिया का करें संभल कर इस्तेमाल, गाइडलाइंस जारी

वहीं किशनगंज में 29, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 49, मधुबनी में 44, मुंगेर में 33, नालन्दा में 59, नवादा में 22, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 19, सारण में 38, शेखपुरा में 21, शिवहर में 10, सीतामढ़ी में 8, सीवान में 27, सुपौल में 51, वैशाली में 21 और पश्चिमी चंपारण में 42 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें