मुजफ्फरपुर: क्षेत्र में चिन्हित किए जा रहे ब्लैक स्पॉट, बढ़ रही सड़क दुर्घटना

मुजफ्फरपुर: घना कोहरा होने के कारण सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता ने सभी सीओ को पत्र लिखा है जिसमें उन्होनें संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष से तालमेल कर सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पार्ट को चिह्नित करते हुए मंगलवार तक सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें दुर्घटना होने वाले क्षेत्र, घनी आबादी, हाट-बाजार, तीखे मोड़, मानव विहीन रेलवे क्रार्सिंग, हाई टेंशन तार वाले स्थानों की भी सूची मांगी गई है।
बता दें सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधी चेतावनी संकेतक, बैनर-पोस्टर लगाया जा सके। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग ने कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सतर्कता बरतने को लेकर एक विशेष गाइडलाइन जारी की है।
मुजफ्फरपुर में 16 दिसंबर को दो पालियों में वनरक्षी पद की परीक्षा, चार केंद्र बने
दरअसल क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग चिंतित है। इसी के मद्देनजर उन्होनें मंगलवार तक सूची उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें घना कोहरा होने के कारण सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसकी वजह कहीं न कहीं ब्लैक स्पार्ट भी मानी जाती है। इस साल दस दिन पहले मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर पंजाबी चौक से बिठौली के बीच घने कोहरे में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई थी। इसमें मधुबनी जिले के दो लोग जख्मी हो गए थे।वहीं पिछले साल मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर जारंग डीह गांव के पास ट्रक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।आए दिन ये घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं।
मुजफ्फरपुर: अब प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद के मामले निपटाए जाएंगे
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में लंबित पड़े हैं ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 51 हजार से ज्यादा मामले
मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में बंद के दौरान राहगीरों के साथ हुई मारपीट
मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज की विधायक से अपराधियों ने फिर मांगी 20 लाख की रंगदारी
मुजफ्फरपुर में डेढ़ दर्जन से अधिक निर्माण कार्यों में तेजी के लिए रणनीति तैयार