मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी कार्यालय में कामकाज पर रहेगी कैमरे की निगरानी

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Feb 2021, 9:27 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में निगम कार्यालय से स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय के कामकाज की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. कामकाज ठीक ढंग से ना होने की शिकायतें मिलने पर नगर आयुक्त ने सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए.
पटना में स्मार्ट सिटी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे

मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्यालय संयुक्त भवन में स्थित है. अब कंपनी के प्रबंध निदेशक और नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय निगम कार्यालय से अधिकारियों और कर्मचारियों पर सीसी कैमरे से निगरानी रखेंगे. स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं का त्वरित निष्पादन के लिए कंपनी में दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों की बहाली की गई है. जो स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय में काम किया जा रहा है.

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने समय पर कार्य नहीं करने और अनावश्यक लोगों के हस्तक्षेप की शिकायत मिलने पर कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. गौर हो कि गत दिनों कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य सुरेश कुमार की ओर से कार्यालय का निरीक्षण किया गया था और काम में कमियों के बारे में शिकायत की गई थी. कैमरा लगने से अब कार्यालय के काम काज पर नजर रखी जा सकेगी.

मुजफ्फरपुर: RTPCR टेस्ट में मिले थे 17 लोगों के एक ही मोबाइल नंबर, जांच शुरू

एनसीसी मुजफ्फरपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने सोमवार को दो बिहार एनसीसी बटालियन की ओर से ट्रैफिक पार्क का रामेश्वर सिंह कॉलेज में उद्घाटन किया गया. मोबाइल ट्रैफिक पार्क की मदद से शहरवासियों को यातायात नियमों से अवगत करवाया जाएगा. ब्रिगेडियर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की जानकारी ना होने के चलते दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है. इस ट्रैफिक पार्क में कैप लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें