न्यू ऐश डाइक पाइपलाइन और एनएच को अर्जित भूमि का मुआवजा देने को लगेंगे शिविर

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Dec 2020, 3:14 PM IST
  • नेशनल हाईवे को अर्जित भूमि का मुआवजा देने के लिए दो जनवरी और एनटीपीसी की न्यूज ऐश डाइक पाइपलाइन के मुआवजे के लिए 31 दिसंबर को विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे. 
नेशनल हाईवे (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. न्यू ऐश डाइक पाइपलाइन और एनएच-77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड में बाइपास निर्माण के लिए अर्जित भूमि का मुआवजा शिविर लगाकर दिया जाएगा. इस संबंध में तैयारियां कर ली गई हैं. एनटीपीसी के न्यू ऐश डाइक पाइप लाइन के लिए अर्जित भूमि का मुआवजा 31 दिसंबर को शिविर लगाकर दिया जाएगा. इसके लिए विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि एनएच-77 के लिए दो जनवरी को शिविर लगाकर मुआवजा दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मुआवजा जारी होने के कारण ही एनएच बाइपास का निर्माण करीब दस सालों से नहीं हो पाया है. अब मुआवजे का भुगतान शिविर लगाकर किया जाएगा. यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि अभी भी इस पर तीन गांवों की सहमति बाकी है. इस वजह से यहां की राशि प्राधिकार में जमा की जाएगी और बाइपास का निर्माण शुरू किया जाएगा.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तारिर्कुर रहमान होंगे 20 सदस्यीय बिहार टीम के कोच

लोगों को शिविर में लाभ लेने के लिए कई जरूरी कागजात साथ में लाने होंगे ताकि उन्हें आसानी से मुआवजा राशि जारी हो जाए. जिसमें अपडेट लगान रसीद (खाता, खेसरा व रकवा अंकित हो), खतियान या केवाला, एलपीसी, सीओ द्वारा जारी वंशावली, पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र (खतियान या केवाला में अंकित रैयत के अनुसार), स्वेच्छा से भूमि देने संबंधी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो पासपोर्ट साइज, एक रुपए का राजस्व टिकट, स्टांप पेपर पर तैयार बंधपत्र आदि दस्तावेज साथ लाने होंगे. इससे मुआवजा जारी करने में कोई परेशानी पेश नहीं आएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें