मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को मतदान केंद्रों पर 27 दिसंबर और 10 जनवरी को कैंप

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Dec 2020, 12:23 PM IST
  • कैंप में एक जनवरी 2021 से 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इस संबंध में सभी बीएलओ को निर्देश जारी कर कैंप में मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
रविवार 27 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया जा रहा है

मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को 27 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर मतादाताओं को मतदान सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दिया जा रहा है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं को दो मौके दिए जाएंगे. दूसरा अवसर 10 जनवरी को मतदान केंद्रों में कैंप लगाकर दिया जाएगा. 

गौर हो कि एक जनवरी 2021 में जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह मतदाता इन कैंप में जाकर अपना मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से इस संबंधी जारी संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरिक्षण के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसी के तहत 27 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं.

केस डायरी ने लिख पाने वाले हवलादार को बनाया जमादार, लटकी कई मामलों की जांच

डीएम की ओर से एक जनवरी 2021 के आधार पर निर्वाचक सूची में संक्षिप्त पुनरिक्षण का काम करने के लिए कहा गया है. सभी मतदान केंद्रों में दो बार कैंप लगाने के आदेश दिए गए हैं. इस संबंधी सभी बीएलओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 27 दिसंबर रविवार को कैंप लगाने के बाद 10 जनवरी को एक बार फिर विशेष कैंप लगाया जाए. इस दौरान सभी बीएलओ को पर्याप्त दावा और आपत्ति फार्म के साथ अपने मतदान केंद्र पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मौजूद रहने के लिए कहा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें