शिक्षक नियोजन को दौड़ में अभ्यर्थी, आदेश के बाद मात्र 1 प्रखंड की मेधा सूची जारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 3:50 PM IST
  • डीएम की ओर से एक सप्ताह पहले ही शिक्षक नियोजन को लेकर आदेश जारी किए गए थे. इसके बावजूद मात्र एक ही प्रखंड की मेधा सूची जारी हुई है. मुरौल प्रखंड की नौ पंचायतों के अभ्यर्थियों का मामला अभी लटका पड़ा है.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. शिक्षक नियोजन के लिए शहर में अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी पड़ रही है. हालांकि डीएम ने स्वयं एक सप्ताह पहले इस संबंधी आदेश जारी किए थे. इसके बावजूद अभी सिर्फ एक प्रखंड के अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी की गई है. बाकी बचे प्रखंडों की मेधा सूची जारी किया जाना अभी शेष है. जो मेधा सूची अभी जारी की गई है वह, मुरौल प्रखंड के एक से पांच तक के अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची है. मुरौल प्रखंड की नौ पंचायतों के अभ्यर्थियों का मामला अभी लटका पड़ा है.

डीएम के आदेश के बाद भी अधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी पेश आ रही है. शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों को कई दिनों से दौड़ लगानी पड़ रही है. डीपीओ कार्यालय के क्लर्कों की मनमानी के चलते मेधा सूची को पीछे कर दिया जाता है और अपनी जेब गर्म करने पर ध्यान दिया जा रहा है. जबकि शिक्षक नियोजन के चलते अभ्यर्थी आस लगाए हुए हैं.

घायल सहायक को लगी गोली पेट से नहीं निकली, इलाज जारी, पुलिस को सबूत की तलाश

मुरौल कोषांग प्रभारी केशव कुमार का कहना है कि संस्कृत बोर्ड द्वारा दिए गए मैट्रिक समकक्ष मध्यमा की डिग्री में अतिरिक्त विषय के अंक, इंटरमीडिएट में अभ्यर्थियों द्वारा पठित वोकेशनल विषय के अंक को मिलाकर शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा और भी कई खामियां थी. 23 नवंबर 2019 तक आवेदन की अवधि में एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था. कुल 419 दावा आपत्ति आवेदन मिले थे, जिनका नियमानुकूल निराकरण किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें