Chhath Puja 2021: महापर्व छठ पूजा में कब है खरना, जानें तारीख और पूजा विधि

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 5th Nov 2021, 3:22 PM IST
  • लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है. इस बार खरना पूजा 9 नवंबर को की जाएगी. छठ हिंदू धर्म के सभी व्रतों में सबसे कठिन व्रत होता है. चार दिनों चलने वाले इस पर्व में व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत करती है.
जानें कब है छठ पूजा की खरना की डेट.

छठ पूजा लोक पर्व कहा जाता है. दिवाली के छह दिन बात छठ पूजा होती है. दिवाली के खत्म होने के बाद से ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. खासकर बात करें बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन आजकल छठ पूजा का प्रचलन देशभर में देखने को मिलता है. देश के कई हिस्सों में अब छठ पूजा की जाने लगी है. यहां तक की महानगरों में भी छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ पूजा चार दिनों का त्योहार होता है. इसमें 3 दिनों का व्रत होता है. छठ पूजा में मुख्य रूप में सूर्य देव की उपासना की जाती है.आइये जानते हैं छठ पूजा के दूसरे दिन यानी खऱना की डेट और समय के बार में.

खरना पूजा- हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा के दूसरे दिन यानि 9 नवंबर को खरना का व्रत रखा जाएगा और पूजा की जाएगी. खरना, छठ पूजा का दूसरा और महत्वपूर्ण दिनमाना जाता है. कई जगहों में इसे लोहंडा भी कहते हैं. खरना के दिन व्रती पूरे दिन का व्रत रखती है और रात में गुड की खीर और फल का सेवन करती है. खरना की खीर खाने के बाद अगले 36 घंटे के लिए व्रती निर्जला व्रत रखती है. 

कब है छठ 2021: जानें महापर्व छठ पूजा की डेट, खरना, सुबह- शाम अर्घ्य मुहूर्त से जुड़ी सारी जानकारी

खरना पूजा का प्रसाद- खरना का प्रसाद आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे में तैयार किया जाता है. इस दिन दूध, गुड़ और साठी के चावल से खीर का प्रसाद तैयार किया जाता है, जिसे व्रती खुद बनाती है. व्रती के खाने के बाद घर के अन्य सदस्य भी प्रसाद ग्रहण करते हैं और आस पड़ोस में भी खरना का प्रसाद बांटा जाता है. खरना के दूसरे दिन सूर्य देव को संध्या अर्घ्य दिया जाता है.

Chhath Puja 2021: छठ पूजा की तैयारियां शुरू, जानें नहाय खाय की डेट और मुहूर्त

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें