मुजफ्फरपुर: हाजीपुर फोरलेन का निर्माण जमीन अधिग्रहण में फंसा, खुलेगा कंट्रोल रूम

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 7:00 PM IST
  • हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद धीमे चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने को डीएम ने मुआवजा विवाद सुलझाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. किसानों का पक्ष जानने के लिए भू अर्जन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला जाएगा.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. हाजीपुर फोरलेन और बाइपास का निर्माण जमीन अधिग्रहण में फंसा पड़ा है. जिस कारण हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य काफी धीमा चल रहा है. गौर हो कि बाइपास का कार्य मादापुर चौबे और मधौल में रुका पड़ा है और फोरलेन का काम बलिया, कफेन और सकरी-सरैया इलाकों में अधूरा पड़ा है. कार्य की धीमी गति को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार की ओर से मौके का जायजा लिया गया.

डीएम की ओर से रुके हुए फोरलेन के काम में तेजी लाने के लिए जिला भू अर्जन अधिकारी तथा एनएचआई के परियोजना निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. गौर हो कि डीएम ने फकुली से मधौल और मधौल से पकड़ी पकोही तक अधूरे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं ताकि काम में गति लाई जा सके. गौर हो कि फोरलेन का काम किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर फंसा पड़ा है और हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद काम की गति काफी धीमी है.

मुजफ्फरपुर: शिवम के शतक से जीता गायत्री क्रिकेट क्लब

डीएम ने जब मौके का जायजा लिया तो किसानों का पक्ष सुनते हुए संबंधित जिला भू अर्जन अधिकारी को कंट्रोल रूम बनाकर मुआवजा विवाद हल करने के निर्देश दिए हैं ताकि निर्माण कार्य को गति प्रदान की जा सके. बाईपास का निरीक्षण करने के दौरान डीएम प्रणव कुमार ने एनएचआई के अधिकारी से कार्य को गति प्रदान करने के लिए कहा. डीएम के साथ जायजा लेने के दौरान जिला भू अर्जन अधिकारी और एनएचआई के परियोजना निदेशक, एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, मड़वन सीओ सतीश कुमार व अन्य मौजूद थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें