तीसरे फेज का कोरोना टीकाकरण एक मार्च से, 18 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Feb 2021, 2:16 PM IST
  • कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण मार्च में शुरू हो रहा है. जोकि निशुल्क किया जाएगा. निजी अस्पतालों में 15 दिन बाद टीकाकरण शुरू होगा लेकिन टीकाकरण निशुल्क होगा या इसके लिए कितना शुल्क लगेगा अभी निर्देश नहीं मिले हैं.
कोरोना वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर. कोरोना संकट से निजात को जिले में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक दो चरणों में टीकाकरण हो चुका है. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ. अजय कुमार पांडे ने बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण कल एक मार्च से जिले के 18 केंद्रों पर किया जाएगा. जिसके अधीन सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व 16 प्रखंडों के सीएचसी केंद्र शामिल हैं. टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा.

डॉ. अजय कुमार पांडे के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन प्राइवेट सेंटरों में में 15 दिनों के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक निजी अस्पतालों को लेकर दिशा निर्देश नहीं आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक चार लोग एक मोबाइल में अपना डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सभी का रजिस्ट्रेशन नंबर अलग होगा. ग्रामीण इलाकों में 60 साल में अधिक के बुजुर्ग कम संख्या में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, इसी के मद्देनजर विभाग ने यह फैसला लिया है.

ब्लड बैंकों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लॉन्च की ऐप, मोबाइल पर मिलेंगी ये जानकारी

उल्लेखनीय है कि पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मी और दूसरे में फ्रंटलाइन वर्करों में एक से अधिक लोगों में एक ही नंबर पर टीकाकरण में फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गौर हो कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण ही एक इलाज सामने आया है. जिसे लेकर विभाग की ओर से बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन कर लोगों को कोरोना से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसी स्थिति में सावधानी बरतने के साथ ही टीकाकरण करवाना जरूरी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें