मुजफ्फरपुर में तेजी से फैला डेंगू, अब तक 46 नए मामले आए सामने

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 4:16 PM IST
  • कोरोना वायरस के बीच मुजफ्फरपुर जिले में अब डेंगू तेजी से फैल रहा है. आए दिन यहां डेंगू से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर में आज कल तेज़ी से डेंगू फैल रहा है

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के बीच मुजफ्फरपुर जिले में अब डेंगू तेजी से फैल रहा है. आए दिन यहां डेंगू से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि शहरी इलाका, मुशहरी, बोचहां व मीनापुर इलाके हाईरिस्क जोन में हैं. इन इलाकों में ही डेंगू के मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या देखने को मिली है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह के मुताबिक जिन इलाकों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, वहां पर फॉगिंग करवाई जा रही है. अभी तक मुजफ्फरपुर शहर के मुशहरी इलाके में 12, बोचहां में 9, मीनापुर में 6, औराई में 2, पारू व सकरा में एक-एक और शहर में 15 डेंगू मरीज सामने आए हैं.

डेंगू के बारे में बात करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ.सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए सदर अस्पताल में छह बेड का अलग वार्ड बनाया गया. इसके साथ ही सभी पीएचसी में संदिग्धों से नमूना संग्रहण की सुविधा उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि पीएचसी में संग्रहित नमूने की जांच एसकेएमसीएच में की जाएगी. इसके साथ ही निजी पैथोलॉजी सेंटर से भी जांच रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है. मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.एके दास ने डेंगू के फैलने का कारण और इसके बचाव के उपाय के बारे में बातचीत की.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने शिवहर सीट पर दर्ज की शानदार जीत

मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.एके दास ने बताया कि डेंगू संक्रमित मच्छर से फैलता है, जिसे एडीज एजिप्टी मादा मच्छर कहते हैं. ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं, मच्छरों के काटने के बाद ठंड लगना, भूख न लगना, तेज बुखार आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना और आंखों के पिछले हिस्से में दर्द जैसी परेशानियां होती हैं. इसके लक्षण मिलने पर सरकारी अस्पताल में जाकर जांच और इलाज करवाने की भी उन्होंने सलाह दी. उन्होंने कहा

घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें. गड्ढों को मिट्टी से भर दें, नालियों को साफ करते रहें, जहां पानी जमा हो तो वहां केरोसिन डालें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें