मुजफ्फरपुर में तीन जगहों पर होगा कोरोना वैक्सीन का वितरण, विभाग तैयारी में जुटा
- कोरोना वैक्सीन के आने की उम्मीद से मुजफ्फरपुर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. विभाग की ओर से वैक्सीन जब उपलब्ध हो जाएगी तो उसको सुरक्षित रखने के लिए तीन कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे. उसके बाद वहीं से वैक्सीन का वितरण आगे किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर. जिले में जहां एक तरफ कोरोना के मरीज लगातार सामने आने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी कंपनियों को सफलता मिलने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन के आने की पूरी उम्मीद है और इसे लेकर जिले में अंदर ही अंदर कवायद भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के वितरण के चुना गया है और मुख्यालय स्तर पर जरूरी चीजों के इंतजाम करने कवायद जारी हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कोरोना वैक्सीन फ्रंट लाइन वरियर्स को दी जाएगी. इसके लिए सरकारी, निजी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह का इस बारे में कहना है कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर उसे सुरक्षित रखने के लिए सदर अस्पताल के साथ औराई, मुशहरी व साहेबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को चुना गया है. इन केंद्रों के नवनिर्मित भवनों में कोल्ड चेन स्टोर बनाकर कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा और वहीं से वैक्सीन का वितरण किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर: कोरोना काल में करवाचौथ की पूजा दौरान रखें ये सावधानी
सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक सदर अस्पताल परिसर में रीजनल वेयर हाउस बना हुआ है. यहां पर नियमित टीकाकरण के साथ ही मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले को उपलब्ध होने वाली वैक्सीन का भंडारण किया जाएगा. विभाग से कोल्ड चेन के लिए 13 छोटे व चार बड़े आइसीआर और चार बड़े डीप फ्रीजर की मांग की गई है. जिले में पहले से 32 छोटे व 16 बड़े आइसीआर और 19 छोटे व आठ बड़े डीप फ्रीजर उपलब्ध हैं. सीएस के मुताबिक फ्रंट लाइन वरियर्स को ही सबसे पहले यह वैक्सीन दी जाएगी और जिला स्तर पर सभी विभागों की ओर से इसके लिए प्रबंध करने के इंतजामात करने शुरू कर दिए गए हैं.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 52 हजार व चांदी 65 हजार के पार, आज का मंडी भाव
4 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल