Diwali 2021: नरक चतुर्दशी पर भूलकर भी न करें ये काम, साल भर घर पर हो सकता है दरिद्रता का वास

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 3rd Nov 2021, 11:22 AM IST
  • आज 3 नवंबर को  छोटी दिवाली (Choti Diwali), नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi), रूप चौदस (Roop Chaudas), या यम दिवाली (Yam Diwali)का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन यम देव की पूजा के साथ कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए. इसलिए जान लें कि आज कौन से कामों को करने से बचना चाहिए.
आज नरक चतुर्थी पर न करें ये काम.

दिवाली या दीपावली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है. इसे रुप चौदस, काली चौदस और छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. नरक चतुर्दशी के दिन यम देव की पूजा की जाती है और एक यम दीप घर के बाहर जलाया जाता है. आज के दिन यम देव को नाराज क रने से जीवनभर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ाता है. इसलिए इस दिन यमराज की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है. यम देव की कृपा से अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है. इसलिए आज के दिन बताए गए इन कामों को न करें. नहीं तो सालभर घर पर दरिद्रता का वास रहेगा

1. नरक चतुर्दशी पर जीव हत्या नहीं करनी चाहिए. इससे हत्या का पाप लगता है.

2.आज के दिन भूलकर भी तेल का दान न करें.

Diwali 2021: दिवाली के दिन खाई जाती है सूरन की सब्जी, जानें क्या है परंपरा ?

3. नरक चतुर्दशी पर देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से भाग्योद्य भी देर से होता है.

4. आज वैसे तो घर की पूरी साफ सफाई करनी चाहिए. लेकिन खास कर दक्षिण दिशा में गंदनी न रखें. क्योंकि घर का दक्षिण कोन यमराज का कोना माना जाता है इसलिए इसे आज के दिन साफ रखें.

5. आज के दिन परिवारवालों से लेकर पड़ोसी तक किसी से भी झगड़ा न करें.

6.नरक चतुर्दशी पर अन्न का अपमान न करें वरना साल भर अन्न के लिए तरसना पड़ सकता है.

7. आज के दिन झाड़ू को पैर न लगाएं. इससे लक्ष्मी मां रूठ जाती है और धन खर्च बढ़ता है.

8. नरक चतुर्दशी पर मांस मछली और मदिरा का सेवन न करें.

9.आज के दिन घर पर शुद्ध व सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए.

Diwali 2021: नरक चतुर्दशी पर यमराज के नाम जलाएं एक दीप, जानिए सही विधि

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें