मुजफ्फरपुर : DM ने दिए लंबित विकास योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करने के निर्देश

Smart News Team, Last updated: Thu, 28th Jan 2021, 4:40 PM IST
  • शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी प्रणव कुमार की ओर से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में की गई. उन्होंने लंबंति पड़ी योजनाओं को गति प्रदान करने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए और जो योजनाएं काफी समय से लंबित पड़ी हैं, उनसे संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई.
नगर विकास एवं आवास विभाग की मांग पर जिले में सात नए नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव भेजा गया है

मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी प्रणव कुमार की ओर से पथ निर्माण से संबंधित निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर कार्यपालक अभियंता को लंबित विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. डीएम प्रणव कुमार की ओर से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में यह निर्देश दिए गए. उन्होंने इस दौरान लंबित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को उनका क्रियान्वयन समय पर करने के लिए कहा. गौर हो कि पथ निर्माण विभाग की ओर से मीनापुर-टेंगराहा पथ, निर्माणाधीन बसघट्टा पुल, मोतीपुर-बरूराज पथ पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. डीएम ने बैठक में इन सभी कार्यों की समीक्षा की.

डीएम की ओर से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनवाए जा रहे अथरघाट पुल से संबंधित एप्रोच पथ और जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के नजदीक बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की गई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मुजफ्फरपुर: गणतंत्र दिवस पर फ्रेंडली बैडमिंटन मैच का आयोजन

बैठक में जिलाधिकारी की ओर से कॉफर डैम, एस डाईक परियोजना, मेकअप वाटर पाइप लाइन परियोजना की समीक्षा की गई और इन योजनाओं को भी पूर्ण करने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बाईपास पर चल रहे काम की समीक्षा कर जिला भू अर्जन अधिकारी और परियोजना निदेशक को रैयतो की ओर से दर्ज करवाई गई आपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए तुरंत निष्पादन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा शहर के विकास के लिए चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा कर डीएम ने कई जरूरी बिंदुओं पर निर्देश दिए और काम को गति प्रदान करने के लिए कहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें