रूट रिले इंटरलॉकिंग के काम के चलते दर्जनों ट्रेनें डायवर्ट, कई शॉर्ट टर्मिनेट
- रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरआरआई के कार्य संबंधी अग्रिम नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. जिसकी वजह यहां चल रहा रूट रिले इंटर लॉकिंग (आरआरआई) का काम है. दर्जनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने के साथ-साथ कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
रेलवे के आपरेटिंग विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्य पूरा होने तक यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट रूट से ही चलाया जाएगा. रेलवे की ओर से कार्य की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और काम जल्दी पूरा करने के लिए कोशिश जारी है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे की ओर इस बारे में अग्रिम जानकारी नोटिफिकेशन निकालकर दे दी जाती है.
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज, 9 चरणों में होने की संभावना
उल्लेखनीय है कि आरआआई कार्य के चलते बुधवार को दो नए प्लाइंट बनाए गए. इस काम के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ब्लॉक लेने के कारण ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया सुबह 11 से तीन बजे तक प्री एएनआई को लेकर ब्लॉक रखा गया. अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट रहने के कारण यात्रियों को परेशनाी झेलनी पड़ी. ऐसी स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक इंटर लॉकिंग का काम पूरा नहीं हो जाता.
अन्य खबरें
RSS प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार पहुंचे मुजफ्फरपुर, किसानों को करेंगे संबोधित
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग का शव मिला, हत्या की आशंका
मुजफ्फरपुर: ममता कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर में टीबी रोग के उन्मूलन को चलेगा विशेष जागरूकता अभियान