मुजफ्फरपुर: छूट मिलते रफ्तार पकड़ रही आर्थिक गतिविधियां, दिवाली के लिए सजे बाजार

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 8:30 PM IST
  • कोरोना के चलते इस साल की शुरुआत से ही हर तरह का कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है. पिछले माह से लाकडाउन में मिली राहत की वजह से दिवाली से पहले बाजार सज कर तैयार हो गए हैं और लोग भी घरों से बाहर निकलकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
आर्थिक सहूलियत मुहैया कराने के लिए फाइनेंस कंपनियों ने वाराणसी के बाजारों में मोर्चा संभाला

मुजफ्फरपुर. कोरोना काल के दौरान ठप पड़े कारोबार खासकर छोटे कारोबार और अन्य आर्थिक गतिविधियां अब रफ्तार पकड़ने की ओर बढ़ रही हैं. कुछ ही दिनों बाद 14 नवंबर को दिवाली का त्योहार है, जिसके लिए बाजार सजना शुरू हो गए हैं. सड़कों के किनारे और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को भी दिवाली के चलते अच्छी बिक्री की आस है, जिससे उन्हें मुनाफा होगा. मिट्टी के बर्तन, सजावटी सामान आदि बनाने वालों को भी इस बार अच्छी दुकानदारी की उम्मीद है. शहर में मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम करने वाले कुंभकारों ने दुकानें सजा ली हैं। इस बार कई तरह के आकर्षक दीपक बनाए गए हैं. इनकी भी बिक्री हो रही है.

छूट मिलने के बाद आटो और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी रौनक दिखने लग गई है. कोरोना के कारण बाजार में आए ठहराव के बाद दिवाली के त्योहार से व्यापारी उम्मीद लगाए हुए हैं. इसके साथ ही दीपावली से पहले धन तेरस को लेकर सराफा बाजार भी तैयार है. दुकानदारों भी मान रहे हैं दिवाली के पहले सप्ताह में लोगों के पास सेलरी आदि मिलने नकदी का प्रवाह बढ़ेगा. इस बार दीपावली दूसरे सप्ताह में है, ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों को नवंबर के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाएगा. इसके साथ ही प्राइवेट कंपनियों के लोगों के पास भी नकदी आ जाएगी. किसान की खरीफ की फसल बाजार में आ चुकी है. पहले सप्ताह से ही बाजार को रफ्तार मिलने लगेगी.

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपये महंगा व चांदी 940 हुई सस्ती

बाजार दिवाली की तैयारियों को लेकर गुलजार हो रहे हैं. लोग भी घरों से निकलकर बाजार में खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. आटो बाजार में लोग धनतेरस के दिन दोपहिया और चौपहिया वाहन खरीदने के लिए अभी से बुकिंग कराने लग गए हैं. आटो कंपनियों ने भी दोपहिया, चौपहिया वाहनों की खरीद पर आकर्षक उपहार और डिस्कांउट की स्कीमें चालू की हैं. आटो मार्केट, सराफा मार्केट और बर्तन बाजार के अलावा इलेक्ट्रानिक्स बाजार में हर तरफ रौनक दिखने लगी है. लोग इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं और घरों में दीपावली से पहले रंगाई-पुताई के चलते पेंट बाजार भी गुलजार है. मिट्टी के बर्तन, घर सजाने के सामान, रंग-बिरंगी झालरों की दुकानें भी सज गई हैं. पटरी पर सजावटी सामान बेचने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण घर के खर्च तक निकालना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब दिवाली पर बिक्री की उम्मीद है. ग्राहक आ रहे हैं, त्योहार नजदीक आने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें