मरम्मत कार्यों के चलते बाधित रहेगी घोसौत और मीनापुर फीडर की बिजली सप्लाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 23rd Jan 2021, 6:10 PM IST
  • बनधारा पावर सब स्टेशन में रिपेयर के काम के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. विद्युत अधिकारी के अनुसार 18 किलोमीटर तक के एरिया में 33 केवी वायर को बदले जाने के चलते लोगों को बिजली सप्लाई 15 दिन के लिए रोजाना तय समय तक बंद की जाएगी
ऊर्जा विभाग ने बिजली कंपनियों में खाली पड़े हुए आठ निदेशकों के पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की है.

मुजफ्फरपुर. बनधारा पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्यों के चलते घोसौत और मीनापुर फीडर की बिजली सप्लाई 15 दिन तक बाधित रहेगी. गौर हो कि बनधारा पावर सब स्टेशन में जर्जर तार बदले जाने का काम होना है. इस पावर स्टेशन से जुड़े घोसौत और मीनपुर फीडर की बिजली दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. विद्युत अधिकारी के मुताबिक इन इलाकों में 33 केवी वायर को बदलने का काम किया जाना है.

उन्होंने कहा कि तार की जर्जर स्थिति होने के कारण इलाकों में बिजली की खराब हालत है. उन्होंने कहा कि 18 किलोमीटर तक के इलाके में 33 केवी वायर को बदला जाना है. इस काम की वजह से कई अन्य इलाकों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. जिला स्कूल फीडर में दोपहर दो बजे से तीन बजे तक और सिंकदरपुर फीडर में दोपहर 12 से एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इसके साथ ही मिस्कॉट पावर सब स्टेशन एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, भिखनपुरा सब स्टेशन के इलाकों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी.

क्रिकेट सीनियर लीग 2021: ब्लू टीम की गायत्री पर शानदार जीत, शशि बने मैन ऑफ द मैच

बिजली विभाग के इंजीनियरों की बदली: बिजली विभाग में एक ही जगह लंबे समय से कार्य कर रहे इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया है. सेंट्रल स्टोर रामदयालु में तैनात संजीव कुमार का तबादला रीगा, कनीय विद्युत अभियंता सरैयागंज-2 कुमार रौशन का तबादला विभूतिपुर रोसड़ा में किया गया है. इसके साथ ही सहायक विद्युत अभियंता रामदयालु रवि रंजन भारद्वाज को सेंट्रल स्टोर रामदयालु भेजा गया है. सीएमडी के अनुसार अन्य कई विद्युत इंजीनियरों का तबादला भी अगले माह किया जाना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें