मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों को दिये मुआवजे में गड़बड़ी

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Dec 2020, 5:07 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में इस वर्ष आई बाढ़ के बाद पीड़ितों को छह-छह हजार की मुआवजा राशि दी गई थी. लेकिन हाल ही में पीड़ितों को दिये गए मुआवजे में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. इस गड़बड़ी में मीनापुर अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन पंचायतों के कार्यपालक सहायक का नाम सामने आया है.
पीड़ितों को दिये गए मुआवजे में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर में इस वर्ष आई बाढ़ के बाद पीड़ितों को छह-छह हजार की मुआवजा राशि दी गई थी. लेकिन हाल ही में पीड़ितों को दिये गए मुआवजे में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. इस गड़बड़ी में मीनापुर अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन पंचायतों के कार्यपालक सहायक का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि राशि से जुड़े यह खेल उनके द्वारा ही किये गए हैं. बताया जा रहा है कि मुआवजे के लिए कई जगह पर एक ही व्यक्ति के नाम दो बार आ रहे हैं.

एक ही व्यक्ति को दो बार छह-छह हजार मिल रहे हैं तो कहीं एक ही परिवार के पति और पत्नी दोनों को ही छह-छह हजार रुपये मुआवजा दिया गया है. इतना ही नहीं, मुआवजे की राशि कुछ ऐसे लोगों को भी दी गई है, जो उस क्षेत्र या वार्ड से ही संबंधित नहीं हैं. इस मामले को लेकर मीनापुर के सीओ ने सभी दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार चुनाव में JDU इन सीटों पर ले लेती जमात का साथ तो मिल जाती जीत!

बता दें कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों के नाम की एंट्री करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार को सीओ द्वारा पासवर्ड दिया गया था. लेकिन एंट्री में जब अनियमितता की शिकायत मिली तो इसकी जांच कराई गई. जांच में सामने आया कि एक ही व्यक्ति के नाम की एंट्री दो-दो बार की गई है. इससे इतर पिपराह असली पंचायत के बाढ़ से प्रभावित न होने के बावजूद वित्तीय सहायता के लिए वहां के परिवार के नाम की एंट्री की गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें