मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना स्वीकृत, दिल्ली की एजेंसी करेगी काम

Smart News Team, Last updated: Sun, 29th Nov 2020, 2:23 PM IST
  • स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन ने दिल्ली की एजेंसी को स्वीकृति पत्र सौंप दिया है. इस काम के लिए एजेंसी को सालाना 89.20 लाख देने होंगे. स्वीकृति पत्र मिलने के बाद एजेंसी सिटी के लोगों को अब स्मार्ट बनाने के लिए काम शुरू कर देगी.
मुजफ्फरपुर में पहली स्मार्ट सिटी बनाने की परियोजनाओं को मंजूरी

मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना का काम दिल्ली की एजेंसी को दिया गया है. इस काम को शनिवार को हरी झंडी दे दी गई. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से जन जागरूकता अभियान के लिए दिल्ली की एजेंसी न्यू फील्ड एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को स्वीकृति दी गई है. इस संबंधी स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय की ओर से निगम कार्यालय में टेंडर कमेटी की बैठक की गई. जिसमें प्रबंध निदेशक के अलावा बुडको के मुख्य अभियंता अमी रंजन, अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह समेत टेंडर समिति के सदस्यों ने भाग लिया. कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक रंज मैत्रेय ने एजेंसी को स्वीकृति पत्र दिया.

एजेंसी की ओर से अब कार्यशाला एवं विभिन्न प्रचार माध्यमों से स्मार्ट सिटी के लोगों को स्मार्ट बनाने का काम किया जाएगा. इसके लिए कंपनी एजेंसी को सालाना 89.20 लाख रुपए का भुगतान करेगी. एजेंसी को गारंटी के रूप में 4.46 लाख रुपए जमा करने को कहा गया है. बैठक के बाद प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की यह पहली योजना है, जिसे जमीन पर उतारने की स्वीकृति मिली है. इससे जुड़ी अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी से काम किया जाएगा.

कभी कम तो कभी बढ़ती रहीं मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतें

विधानसभा चुनाव से पूर्व स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तीन सड़कों के निर्माण की योजना का शिलान्यास पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया था लेकिन, स्मार्ट सिटी कंपनी में चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) का पद खाली रहने के कारण योजना को स्वीकृति नहीं मिल पा रही. सरकार से बुडको के मुख्य अभियंता अमी रंजन को यह जिम्मेदारी सौंपने का अनुरोध किया गया है, जिससे कि 10 करोड़ से अधिक की राशि वाली परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें