मुजफ्फरपुर के माध्यिमक विद्यालय औराई के खेल परिसर में बनेगा फुटबाल स्टेडियम

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 1:14 PM IST
  • सह राजस्व भूमि सुधार और कानून मंत्री रामसूरत राय ने औराई स्थित रामजेवर उच्चतर माध्यिमक विद्यालय में फुटबाल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा. स्टेडियम बनाने पर एक करोड़ बीस लाख रुपए का खर्च आएगा.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर अब शहर के युवाओं को जल्द ही फुटबाल स्टेडियम मिलने वाला है. रामजेवर उच्चतर माध्यिमक विद्यालय औराई के खेल परिसर में विधायक सह राजस्व भूमि सुधार एवं कानून मंत्री रामसूरत राय ने स्टेडियम की आधारशिला रख दी है. इस संबंध में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर काम कर रही है और कोशिश होगी कि बड़ा स्टेडियम बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. कमलपुर कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने जानकारी दी कि स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से किया जाना है. इस स्टेडियम के बनने से खेलों संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. युवाओं को फुटबाल में अपना करियर बनाने के मौके मिलेंगे. शहर की जनता को मनोरंजन के लिए फुटबाल मैच देखने की सुविधा मिलेगी. स्टेडियम का निर्माण शहर के विकास की ओर कदम होगा.

मुजफ्फरपुर: जमीन दान के आवदेन पर ध्यान नहीं दे रहे विभाग, प्रोजक्ट सालों से लटके

मुख्यातिथि मत्री रामसूरत राय की ओर से जिला परिषद स्थित आईवी भवन में पत्रकारों को अलग से कमरा देने का ऐलान किया गया. इसके साथ ही भूमिहीन निबंधित पत्रकारों को जमीन देने की घोषणा की गई. पत्रकारों की ओर से अलग से पत्रकार नगर बनाकर सभी पत्रकारों को अलग से जमीन देने की मांग की. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम के आधारशिला समारोह के दौरान सीओ ज्ञानानंद, बीडीओ विनोद कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अनमोल ठाकुर, सुभाष शर्मा, संजय आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें