Ganesh Visarjan 2021: इस मुहूर्त पर करें गणपति विजर्सन, मिलेगा लाभ

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 6:04 AM IST
  • गणेश महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 10 सितंबर को धूमधाम के साथ बाप्पा की प्रतिमा को स्थापित किया गया. दसवें दिन गणपति को पानी में विसर्जित किया जाएगा. भगवान गणेश जाते जाते अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं और आशीर्वाद देते हैं . ऐसे में जरूरी है कि बाप्पा की विदाई शुभ मुहूर्त पर की जाएगा.
गणपति विजर्सन. फोटो साभार-हिन्दुस्तान

देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. गणेश चतुर्थी का त्योहार खासतौर पर महाराष्ट्र में मनाया जाता है, लेकिन देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलती है. बीते दिन 10 सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमा को धूमधाम के साथ घरों और मंदिरों में लाया गया. इस दौरान गणपति बाप्पा मोरिया की गूंज के साथ भक्त के चेहरे पर भरपूर खुशी और उत्साह देखने को मिला. गणेश की प्रतिमा के अनुष्ठान के बाद 10 दिनों तक पूरे विधि-विधान से गणेश भगवान की पूजा अराधना की जाएगी. इसके 10वें दिन नम आंखों के साथ अगले साल के इंतजार में भगवान को विदाई देते हुए उन्हें विसर्जित किया जाएगा.

भक्त अपनी श्रद्धानुसार भगवान की प्रतिमा को विराजमान करते हैं. कई लोग डेढ़ दिन तो कहीं 3 दिन कहीं 5 दिन तो कहीं पूरे 10 दिनों के लिए गणेश की प्रतिमा विराजमान की जाती है.गणेश भगवान की पूजा विधि और मुहूर्त के साथ साथ उनका विजर्सन भी विधि विधान पूर्वक करना चाहिए, वरना पूजा का लाभ नहीं मिलता. 

गणेश चतुर्थी पर मोदक समेत इन चार चीजों का पूजा में जरूर करें इस्तेमाल, बाप्पा को है अतिप्रिय

 कुछ लोग धूमधाम के साथ भगवान की प्रतिमा को नदी, तालाब या समंदर में विसर्जित करते हैं तो कुछ लोग इको फ्रेंडली भगवान की मूर्ति को घर पर ही पानी में विजर्सित करते हैं. लेकिन दोनों ही स्थिति में भगवान का विजर्सन शुभ मुहूर्त पर किया जाना चाहिए. बाप्पा का विजर्सन शुभ मुहूर्त पर करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. इस बार अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का विजर्सन किया जाएगा. आइये आपको बताते हैं विजर्सन का शुभ मुहूर्त.

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त (ganesh visarjan shubh muhurat)

गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः काल (चर, लाभ, अमृत) - 07:39  से 12:14  बजे तक

दोपहर (शुभ)- 01:46  से 03:18 बजे तक

शाम (शुभ, अमृत, चर)- 06:21 से 10:46  तक

रात (लाभ)- 01:43  से 03:11 तक (20 सितंबर)

उषाकाल मुहूर्त (शुभ) - सुबह  04:40 से 06:08 तक (20 सितंबर)

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 19 सितंबर, 2021 को सुबह 05:59 बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त - 20 सितम्बर, 2021 को सुबह 05:28 बजे

गणेश चतुर्थी पर मोदक समेत इन चार चीजों का पूजा में जरूर करें इस्तेमाल, बाप्पा को है अतिप्रिय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें