मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त शहर की परेशानी बना जगह-जगह जमा कूड़ा

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 5:36 PM IST
  • निगम की ओर से कर्मचारियों की चुनावी व्यस्तता के कारण कूड़ा पिछले एक सप्ताह से उठाया नहीं गया है. नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तंग आकर लोग कूड़े को आग लगा रहे हैं. जिससे प्रदूषण फैल रहा है.
कूड़े का लगा ढेर (सांकेतिक चित्र)

मुजफ्फरपुर. शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त शहर मुजफ्फरपुर के लोगों की परेशानी यहां जगह-जगह जमा कूड़ा बन चुका है. इस कूड़े से जहां हवा प्रदूषित होने के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हुआ पड़ा है. वहीं इन गंदगी के ढेरों पर मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू और अन्य बीमारियों को दावत दे रहे हैं. गौर हो कि निगम कर्मचारियों की व्यस्तता चुनावी कार्यों में होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है बीते एक हफ्ते से शहर से कचरे को उठाया नहीं गया है. जिस कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं.

कचरा हवा में जहर घोल रहा है. समय पर कचरे का निष्पादन नहीं होने से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोग तंग आकर कूड़े के ढेरों को आग लगा रहे हैं. इससे प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही है. यदि निगम सही तरीके से शहर से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन करे तो हवा को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है.

पटाखे ने ली वोट डालने जा रही महिला की जान, बर्तन में रखकर फोड़ा था बम

उल्लेखनीय है कि शहर में प्रतिदिन ढाई सौ टन कूड़े का उत्सर्जन होता है. जिसे उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. निगम शहर से कूड़े की निकासी के प्रबंध करने में विफल हुआ है. काफी लंबे समय से कूड़े की समस्या के हल के लिए योजनाएं बनाईं जा रही है. कई योजनाएं कागजों में रह गईं. अब हालात यह है कि लाखों की जगह इस समस्या के हल के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहा है लेकिन मोहल्ले व गलियों के हालात पहले से भी बदतर दिखाई दे रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें