Lohri 2022: वाट्सएप Stickers भेज कहें लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां, ऐसे करें डाउनलोड
- लोहड़ी पर्व गुरुवार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. ये पंजाबियों का खास त्योहार होता है. पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोहड़ी मनाई जाती है. लोहड़ी के मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं. इस बार लोहड़ी पर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो वाट्सएप पर भेजें ये लोहड़ी स्पेशल Stickers.

कल गुरुवार 13 जनवरी को धूमधाम के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. लोहड़ी का जश्न भले ही कल शाम से शुरू होगा. लेकिन बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. लोग एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई देने लगे हैं. अगर आप भी इस बार लोहड़ी पर कुछ अलग और खास तरीके से बधाई देना चाहते है तो लंबे चौड़े मौसेज या फोटो नहीं बल्कि वाट्सएप पर लोहड़ी के स्पेशल स्टिकर्स भेजकर बधाई देकर अपनों को लोहड़ी की लख लख बधाइयां दे सकते हैं.
आजकल स्मार्टफोन में वाट्सएप सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन में से एक हैं. मैसेज, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल या मैसेज के लिए वाट्सएप का इस्तेमाल आजकल सबसे ज्यादा किया जाता है. फेस्टिवल के मौके पर भी लोग वाट्सएप पर एक दूसरे को बधाई देते हैं. गुरुवार को लोहड़ी का पर्व है ऐसे में आप भी वाट्सएप पर कुछ अलग तरीके से लोहड़ी की बधाई अपनों को भेज सकते हैं. इस बार आप वाट्सएप पर लोहड़ी के स्टीकर्स भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं और बधाई दे सकते हैं.
Lohri 2022: कोरोना में सुरक्षित तरीके से मनाएं लोहड़ी का त्योहार, ऐसे करें प्लानिंग
स्टेप 1.Google Play Store पर जाएं और स्टिकर ऐप्स खोजें. यहां आप 'व्हाट्सएप लोहड़ी स्टिकर ऐप्स' टाइप करें.
स्पेट 2. यहां आपको कई एप दिखेंगे जो आपको पसंद आए उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें. लेकिन किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसी रेटिंग और रिव्यू भी एक बार जरूर जांच ले. क्योंकि आज कल प्ले स्टोर पर कई तरह के एप होते हैं.
स्पेट 3. इसके बाद डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन पर 'हैप्पी लोहड़ी' स्टिकर डाउनलोड करें.
स्पेट 4. आपको वाट्सएप पर ये स्टीकर भेजने हैं इसके लिए आप उसकी कॉन्टेक्ट या चैट खोले.
स्पेट 5. इसके बाद अब विंडो चैट पर जाएं और इमोडी टैब के पास स्टिकर के ऑपशंस चुनें.
स्पेट 6. यहां आपको डाउनलोड किए गए हैप्पी लोहड़ी के स्टिकर्स दिखेंगे. आप अपनी पसंद का कोई भी स्टीकर चुनें और भेंजे.
Makar Sankranti 2022: 14 या15 कब है मकर संक्रांति, ज्योतिष से कंफ्यूजन दूर
अन्य खबरें
मकर संक्रांति पर करें ये 7 शुभ काम, सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी
मकर संक्रांति के दिन भीष्म पितामह ने त्यागी थी अपनी देह, जानें पौराणिक महत्व
Video: रोते घोड़े के आंखों मे आंसू देख पसीजा लोगों का कलेजा, बोले-आजाद कर दो इसे
13 जनवरी को साल की पहली एकादशी, संतान के लिए रखा जाएगा पौष पुत्रदा एकदाशी व्रत