Holika Dahan 2022: होलिका दहन पर कर दें ये काम, अग्नि के साथ भस्म हो जाएगी सारी पेरशानी
- होली के त्योहार से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. होलिका दहन की अग्नि को बुराई के अंत के रूप में देखा जाता है. होलिका की अग्नि में सिर्फ बुराई का अंत नहीं बल्कि आपकी सारी परेशानियां भी दूर हो सकती है. आइये जानते हैं होलिका दहन के दिन जीवन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या करें.

रंग और उल्लास का त्योहार होली शुक्रवार 18 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है और ये परंपरा सालों से चली आ रही है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. इसलिए होलिका दहन की अग्नि पवित्र और महत्वपूर्ण मानी जाती है. होलिका दहन की अग्नि में पूजा कर आहूति दी जाती है, जिससे जीवन की नकारात्मकता दूर हो जाती है. लेकिन कहा जाता है कि होलिका की अग्नि में कुछ उपाय करने से जीवन में चल रही सभी समस्या से छुटकारा मिलता है.
आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए- परिवार में अच्छी कमाई हो रही है लेकिन फिर भी आर्थिक समस्या जैसे परेशानी बनी हुई है तो होलिका दहन की अग्नि में देसी घी में भीगे हुए दो बताशे, दो लौंग और एक पान के पत्ते की आहुति जरूर दें. इससे धीरे-धीरे धन संबंधी समस्या दूर होने लगती है.
Meen Sankranti 2022 : 15 मार्च को मीन संक्रांति, एक महीने तक नहीं होंगे शुभ काम
विवाह में आ रही परेशानी के लिए- घर पर कोई कुंवारी कन्या है और तमाम कोशिशों के बाग भी विवाह नहीं हो पा रहा है तो एक पान के पत्ते पर एक बताशा और हल्दी की गांठ रखकर होलिका दहन की अग्नि में आहुति दें. साथ ही शिवजी और माता पार्वती का ध्यान करें. इससे जल्द ही विवाह योग बनते हैं.
सुख समृद्धि के लिए- होलिका दहन के समय अनाज की आहुति देने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. आप भुट्टे के दाने, उड़द, गेहूं, मसूर, चना, चावल या जौ जैसे अनाजों की आहूति दे सकते हैं.
दीर्घायु के लिए- अपनी या जिस व्यक्ति के लिए आप ये उपाय कर रहे हैं उसकी लंबाई का काला धागा माप लें. फिर इसे दो से तीन बार उसी लंबाई के बराबर लपेटकर तोड़ लें. होलिका दहन की अग्नि में ये धागा भी डाल दें. इससे व्यक्ति की सारी बीमारी और बलाएं कट जाती है और व्यक्ति स्वस्थ और लंबी आयु जीता है.
Holashtak 2022: कल लगेगा होलाष्टक, जानें इन आठ अशुभ दिनों में क्या करें क्या नहीं
अन्य खबरें
Video: पानी पी रहा था जानवरों का झुंड, तभी मगरमच्छ ने कर दिया हमला, किसी तरह बचाई जान
Ekadashi 2022: 13 मार्च को है रंगभरी एकादशी, इन उपायों से मिलेगा शिव-पार्वती की कृपा
Video: पार्टी में हुई चाऊमीन की लूटपाट, लोग बोले- भुक्कड़ मेहमान
Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत पर बन रहा ये विशेष संयोग, पूजा का मिलेगा पूरा फल