Holika Dahan 2022: खास है होलिका दहन की अग्नि का राख, मस्तक पर लगाने के होते हैं ये फायदे

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 1:56 PM IST
  • होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाती है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में किया जाता है. होलिका दहन की अग्नि पवित्र मानी जाती है. इसलिए इसके होलिका की भस्म अग्नि की राख का भी विशेष महत्व होता है.
होलिका दहन (फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान)

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को रंग और उल्लास का त्योहार होली मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस बार गुरुवार 17 फरवरी को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन की अग्नि काफी पवित्र मानी जाती है. होलिक की भस्म अग्नि यानी राख के भी कई महत्व होते हैं. होलिका दहन की भस्म अग्नि से घर की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

होलिका दहन की अग्नि में विशेष पूजा पाठ किए जाते हैं.लेकिन क्या आप जानते है कि होलिका दहन की अग्नि के बाद उसके राख का भी काफी महत्व होता है. इसे मस्तिक में लगाने से लेकर घर से जुड़ी कई समस्याओं के लिए लाभकारी माना जाता है. आइये जानते हैं होलिका की भस्म अग्नि या राख का महत्व.

Viral Video: दुल्हा खिला रहा था दुल्हन को खाना, फिर कपल्स ने दिए ऐसे ‘Cute Pose’

1.होलिका दहन की राख को घर या दुकान की तिजोरी में रखें. इसके अलावा आप जिस जगह पैसे रखते हों उस जगह होलिका की थोड़ी सी राख रख दें. इससे कभी पैसों की कमी नहीं होगी और घर व्यापार में बरक्कत बनी रहेगी.

2. होली दहन के दूसरे दिन होलिका की जली हुई राख अपने घर में अवश्य लाएं और उसे चारों कोनों में डाल दें. ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है और वास्तु दोष ठीक होता है.

3. होलिका दहन के राख को पुरुष मस्तक पर लगाएं और महिला अपने गले में लगाएं. इससे समाज में मा-प्रतिष्ठा, यश और ऐश्वर्य बढ़ता है.

4.होलिका दहन के दौरान जलती अग्नि को प्रणाम करें. अगर आप किसी कारण होलिका दहन में मौजूद नहीं रह पाएं तो अगले दिन सूर्योदय से पहले भस्म होलिका की तीन बार परिक्रमा करें.

Viral Video: जंगली सुअर का शिकार करना चाहता था चीता, खुद की जान के पड़ गए लाले

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें