मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन
- कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए आरडीएस कॉलेज में इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवया गया है. स्टेडियम की खासियत यह है कि यहां एक साथ चार राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित हो सकते हैं और यहां दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थी भी खेल गतिविधियों में भाग ले सकते हैं

मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में खेल को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत आरडीएस कॉलेज में इनडोर स्टेडियाम बनाया गया है. कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को कॉलेज में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए खेलो इंडिया कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की जरूरत है. इसी अभियान के तहत अन्य महाविद्यालयों में भी इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का आगाज खुशबू, पूजा, प्रतीची, सौम्या, रचना शिल्पी, राजा, सुल्तान व गुलशन ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मंच संचालन डॉ.पायोली ने किया. मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल की अन्य गतिविधियों व कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के इंजीनियर से प्राक्कलन तैयार कराए जाएं और कुलपति के माध्यम से विभाग को भेजे जाएं. हम खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करने को तत्पर हैं. इस दौरान उन्होंने कॉलेज से जुड़ीं पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि कभी इसी कॉलेज का छात्र था, आज इसी कॉलेज में उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ है, यह मेरे लिए गौरव की बात है.
हिंदी संग इन विषयों पर हो कमांड, जरूर मिलेगी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता
आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि इनडोर स्टेडियम में एक साथ चार राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित हो सकते हैं. स्टेडियम में विवि के दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थी भी खेलकूद की गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से किया गया है. यह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां प्रकाश व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाएं स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार है. मौके पर डॉ. विकास नारायण उपाध्याय, डॉ.रमेश गुप्ता, डॉ.ललित किशोर, डॉ.अनिता, डॉ.नीलिमा, डॉ.रंजना, डॉ.रविभूषण, डॉ.नीलम पांडेय आदि मौजूद थे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: जिले के 4 प्रखंड में ICMR की टीम पहुंची, टीबी मरीजों की हो रही पहचान
मुजफ्फरपुर: 47 दिनों से लगी आचार संहिता हटते ही निर्माण कार्य शुरू