जन हित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश, रोड से हटाए जाएंगे बेकार खड़े पोल
- मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगी. इस संबंधी डीएम ने जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यों में भी तेजी लाने के लिए कहा गया है
_1608475878626_1608475889429_1610116217445.jpg)
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जनहित से जुड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं. इससे साफ है कि जिले में चल रहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. डीएम के आदेश के मुताबिक शहर की सड़कों पर बेकार में लगे हुए बिजली और टेलीफोन के खंभो और पोल को हटाया जाएगा. इसके साथ ही लंबित पड़ी हुईं जनहित योजनाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर पुराने बिजली और टेलिफोन के पोल लगे हुए हैं. इनके हटाए जाने से लोगों को इनकी वजह से लगने वाले जाम से राहत मिलेगी इसके साथ ही सड़कों की चौड़ाई बढ़ जाने से भी सुविधा होगी. डीएम की ओर से संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. डीएम के निर्देशों के पालन के बाद शहर की सड़कों पर बेकार पोल और खंभे दिखाई नहीं देंगे जिनसे अक्सर लोगों को परेशानी होती थी.
पंचायत चुनाव के लिए शहरों से गांव पहुंचे मुखिया, कैलेंडर-बैनरों से प्रचार जारी
डीएम ने भगवानपुर रेलवे ओवरब्रिज के दोनो सर्विस लेन को शीघ्र चालू कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इससे पहले यह सर्विस लेन 31 दिसंबर को चालू किए जाने थे लेकिन तकनीकि कारणों के वजह से ऐसा नहीं हो सका. इसके साथ ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को जारी रखने के लिए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि शहर में यातायात और जाम ना लगे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: दिव्यांग जन अधिनियम के तहत FIR ना करने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
मुजफ्फरपुर: सुविधा एप से नए बिजली कनेक्शन में हो रही दिक्कतें, लग रहे दो महीने
प्रणव कुमार बने मुजफ्फरपुर के नए डीएम, कहा- जाम और जल जमाव से पहले निपटेंगे
मुजफ्फरपुर: बीमार पति से मिलने लुधियाना जा रही महिला से रेलवे स्टेशन पर ठगी
पेट्रोल डीजल 2 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम