चमकी बुखार का मरीज मिलने के बाद पीएचसी प्रभारियों को तैयारी करने के निर्देश

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 9:05 PM IST
  • पारू के एसकेएमसीएच में तीन साल के बच्चे को चमकी बुखार के बाद दाखिल करवाया गया था, जिसे जांच रिपोर्ट एईएस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सिविल सर्जनों ने सभी पीएचसी प्रभारियों को तैयारियां तेज करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जहां जो कमी होगी उसे जल्द ही दूर किया जाएगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चमकी बुखार से निपटने के लिए तैयारियां चल रही हैं. इस बीच पारू में एक मरीज सामने आ जाने से सिविल सर्जन की ओर से पीएचसी प्रभारी को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. विस्तृत समीक्षा के बाद जहां कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा. गौर हो कि पारू में तीन साल के बच्चे आकाश को चमकी बुखार होने पर एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. जांच रिपोर्ट में उसे एईएस की पुष्टि हुई है. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

एक्यूट इंसेफलाइटिंस सिंड्रोम का मरीज सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र आलोक की ओर से सभी पीएचसी प्रभारियों को तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक शोध के लिए किसी भी बड़े संगठन की ओर से पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्र आता है तो हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां भी कमी पाई जाएगी, उन कमियों को दूर किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर दौरे पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सिंह, करेंगे समीक्षा बैठक

उल्लेखनीय है कि इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अधूरी ही हैं. इसे लेकर सभी आशा वर्करों और एएनएम के पास ओआरएस और पैरासिटामोल की टेबलेट रहनी चाहिए. इसका वितरण अभी तक नहीं हुआ है. एक बार फिर निजी अस्पतालों और एसकेएमसीएच के भरोसे ही इलाज है. इस बार जिस तरह गर्मी की दस्तक अभी दिख रही है. उसके हिसाब से अभी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अधूरी ही है. ऐसे में बच्चों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें