दो स्मार्ट रोड के साथ इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर भवन निर्माण को हरी झंडी

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 4:07 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी योजना के कार्य को गति देने के लिए करीब साढे तीन साल बाद स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से किसी योजना को मंजूरी दी गई है. कागजी कार्रवाई पूरी कर इस परियोजना पर हर हाल में फरवरी महीने से काम शुरू किया जाना है.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. कोरोना के चलते शहर के विकास पर ब्रेक लगने से हर तरफ अव्यवस्था से लोगों को परेशानी हो रही है. यहां तक कि स्मार्ट सिटी की कोई भी योजना साढे तीन साल से जमीन पर नहीं उतरी है. अब शहर की दो स्मार्ट सड़कों के साथ इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर भवन को निर्माण को स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से मंजूरी दे दी गई है. इस संबंध में नगर आयुक्त और प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों योजनाओं पर फरवरी महीने से काम शुरू हो जाएगा और योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है.

प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय के मुताबिक इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर भवन का निर्माण पर 11.62 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. एमआरडीए में इस भवन के निर्माण का जिम्मा संवेदक अशोक कुमार चौधरी को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि योजनाओं के तहत बैरिया से धर्मशाला चौक तक स्पाइनल रोड का 42.64 करोड़ रुपए की लागत से और धर्मशाला चौक से अखाड़ाघाट पुल तक पेरीफेरल रोड को 21 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों रोड बनाने का काम झारखंड के चाइबासा की एजेंसी खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जाना है.

मुजफ्फरपुर: जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा जिला कॉरपोरेट T20 लीग का आयोजन

गौर हो कि स्मार्ट सिटी कंपनी के एसपीवी के गठन और चेयरमैन के कुर्सी पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के काबिज होने के बाद से स्मार्ट सिटी परियोजना के काम को गति मिली है. विवेक रंजन मैत्रेय के मुताबिक एजेंसी को एक सप्ताह में कागजी प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि महीने के अंत में कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया जा सके. प्रबंध निदेशक के मुताबिक कंपनी को हर हाल में अगले महीने काम शुरू करने के लिए कहा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें