मुजफ्फरपुर: 25 दिसंबर को होगी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Dec 2020, 3:43 PM IST
25 दिसंबर को जिले में  इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी।31 केंद्र बनाए जाएंगे और दो पालियों में परीक्षा ली जाएंगी।कुल 14965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्र पर मास्क लगाकर ही परीक्षार्थी को प्रवेश करने की अनुमति होंगी।
25 दिसंबर को होगी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

मुजफ्फरपुर: इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 25 दिसंबर को होगी। जिले में इसके लिए 31 केंद्र बनाए जाएंगे। दो पालियों में परीक्षा ली जाएंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षमता से कम परीक्षार्थी केंद्रों पर आवंटित किए गए हैं, ताकि शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके। वहीं केंद्राधीक्षकोंको दिशानिर्देश दिया गया है कि केंद्र पर मास्क लगाकर ही परीक्षार्थी को प्रवेश करने दें। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बता दें कुल 14965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। 

बता दें राजकीय जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, आवेदा उच्च विद्यालय, चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीएन हाईस्कूलडॉल्फिन पब्लिक स्कूल, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, शांति निकेतन आवासीय बाल विद्यालय, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, खबरा, डीएवी स्कूल, बखरी, डीएवी खबड़ा, वाणिज्य इंटर कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, एशियन पब्लिक स्कूल, शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, रीतलाल सुरदीप यादव इंटर कॉलेज, महिला पॉलीटेक्निक, परीक्षा भवन, महिला पॉलीटेक्निक प्रशासनिक भवन, महिला पॉलीटेक्निक प्रशासनिक भवन 2, महिला पॉलीटेक्निक एनिमिटीज भवन 1, महिला पॉलीटेक्निक एनिमिटीज भवन 2, राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज, विद्या विहार उच्च विद्यालय, श्यामनंदन सहाय कॉलेज और लंगट सिंह कॉलेज में ये परीक्षा केंद्र होंगे।

23 नवंबर 2019 के पहले CTET परीक्षा पास उम्मीदवार ही शिक्षक भर्ती में होंगे शामिल

गौरतलब है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दो दिसंबर से हो रहे स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा का सोमवार को समापन हो गया। बता दें पांच जिलों के 27 केंद्रों पर संचालित हो रहे इस परिक्षा के 15 दिसंबर से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका परिणाम भी दिसंबर के आखिरी तक जारी किया जाएगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें