कांटी थाना पुलिस पर बाढ पीडितों पर फायरिंग का आरोप

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 7:04 PM IST
  • मुजफ्फरपुर जिले की कांटी थाना पुलिस पर बाढ पीडितों पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है।
बाढ़ पीड़ितों पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर जिले की कांटी थाना पुलिस पर बाढ पीडितों पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है ।घटना में थाने के जवाने के अलावा एक मुखबिर का भी नाम सामने आ रहा है पूरे मामले को डीएसपी पश्चिम ने गंभीरता से लेते हुए मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर और कांटी थानाधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

मुजफ्फरपुर की कांटी थाना पुलिस पर बाढ़ पीड़ितों पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। घटना ओपी क्षेत्र के बड़ा भारतीय पंचायत के पुकार चौक की बताई जा रही है मौके से खोखा और चश्मा भी बरामद करने की बात सामने आ रही है। मामले को लेकर ज्ञापन सौपने पहुची दुलारी देवी ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पंचायत के अंतर्गत बाढ़ से विस्थापित वार्ड नंबर 2,3 और 7 के लोग शरण लिए हुए थे। वहां पर अचानक चार पांच लोग पहुचे और गोली चला कर हंगामा करने लगे। साथ ही मौके से फरार हो गए, जो लोग गोली चलाने पहुंचे उनमें कांटी थाने की पुलिस शामिल है साथ ही एक पुलिस का मुखबिर भी है। जो लोगों को पुलिस के जरिए काफी परेशान करता है दुलारी देवी ने डीएसपी पश्चिम समेत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है डीएसपी पश्चिम ने इस मामले में मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर और पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें