Karwa Chauth Chand Timing In Muzaffarpur: जानें करवा चौथ की शाम मुजफ्फरपुर में कब दिखेगा चांद?
- इस बार 24 अक्टूबर यानी रविवार को करवा चौथ का पावन व्रत पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है. मुजफ्फरपुर की महिलाएं रात 7 बजकर 42 मिनट पर चांद का दीदार करेंगी.

मुजफ्फरपुर: इस बार 24 अक्टूबर यानी रविवार को करवा चौथ का पावन व्रत पड़ रहा है. करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं चांद का दीदार करने के लिए उत्साह से भरी रहती हैं. इन दिनों मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है. मुजफ्फरपुर की महिलाएं रात 7 बजकर 42 मिनट पर चांद को देखेंगी. महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का पावन व्रत रखती हैं. चांद को देखने और उसकी पूजा करने के बाद ही महिलाएं अपना निर्जला व्रत पूरा करती हैं.
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त कब
करवा चौथ का पावन व्रत कार्तिक महिने के कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ की पूजा का शुभ समय 24 अक्टूबर 2021 यानी रविवार को शाम 6:55 मिनट से लेकर 8:51 बजे तक है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की मंगल कामना और लंबी उम्र के लिए निर्जला यानी बीना पानी पीये व्रत रखती हैं. चंद्रमा को अर्ध देकर पति के हाथों से पानी पीकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती हैं. व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं चलनी से चांद को देखने के बाद चलनी में ही पति के चेहरे को देखती हैं. करवा चौथ के दिन ही हर बार संकष्टी चतुर्थी का पावन त्योहार मनाया जाता है. संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश के उपासना का पर्व है.
छठ पूजा ट्रेन: 25 अक्टूबर से 20 नवंबर तक बिहार से दिल्ली चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस, रूट, शेड्यूल
क्या होता है करवा का मतलब
जानकारी दे दें करवा चौथ में सबसे जरूरी करवा होता है. करवा का संबंध मिट्टी की बर्तन से है. करवा चौथ में सुहागिन औरतें करवा यानी मिट्टी के बर्तन की पूजा करती हैं. इस दिन व्रती करवा माता से अपने पति के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. सुहागिन औरतें करवा चौथ के व्रत को पति के साथ प्रेम के पर्व के रूप में मनाती हैं.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद करवा चौथ सरगी टाइम
गहनों की जोरो से हो रही है खरीदारी
इन दिनों करवाचौथ के व्रत को लेकर सोने- चांदी के दुकानों में काफी भीड़- भाड़ देखने को मिल रहा है. मंगलसूत्र और गोल्ड चेन की जोर- सोर से बिक्री हो रही है. महिलाएं सोने और चांदी के आभूषण जमकर खरीद रहीं हैं. महिलाएं खूब सारा डिजाइन देखकर ही खरीदारी करती हैं. बात- चीत के दौरान एक दुकानदार ने बताया कि महिलाएं गहनों के डिजाइन को लेकर काफी सलेक्टिव रहती हैं.
अन्य खबरें
Surya Dev Puja: रविवार को इस विधि से करें सूर्य देव की पूजा, अशुभ फल भी बन जाएगा