किसान मेले में किसानों को दी जा रही खेती के नवीनतम प्रभेद और तकनीक की जानकारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 11:48 AM IST
  • मेले में किसानों को खेती के लिए धान के हाईब्रिड बीज, मूंग, मक्का आदि फसलों के बीज भी बांटे जा रहे हैं और कृषि माहिरों की ओर से नवीनतम तकनीक के प्रयोग से बुआई से करके अच्छी उपज प्राप्त करने संबंधी किसानों को जानकारी दी जा रही है.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसानों को खेती के नवीनतम प्रभेद और तकनीकों के विषय में जानकारी दी जा रही है. किसानों को तमाम जानाकारी कृषि विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही है. तिरहुत कृषि महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, मतस्यकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय एवं बीज निदेशालय के नवीनतम प्रभेदों से किसानों को परिचित करवाया जा रहा है.

किसान मेले के दौरान निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. पीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में किसानों को मूंग, तिल और मक्का के गुणवत्तायुक्त बीजों का वितरण किया जा रहा है. किसानों को जानकारी दी जा रही है कि इन्हें बाढ़ के खाली खेत पर बीज दें ताकि धान के समय खेत खाली हो सके. मत्सयकी वैज्ञानिक डॉ. शिवेंद्र कुमार की ओर से किसानों को मछली के लिए खाने का आहार बनाने के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई.

मुजफ्फरपुर: होटल में पति-पत्नी की गोली लगने से मौत, मर्डर या सुसाइड, उलझी पुलिस

तिरहुत कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ. रविकांत की ओर से किसानों को धान के हाईब्रीड बीज से अच्छी उपज प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें हाईब्रिड बीज की बुआई से लेकर धान की फसल कटने तक की तमाम प्रक्रिया के बारे विस्तार से बताया गया. फसल की समय समय पर कैसे देखभाल करनी है आदि के बारे में किसानों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी उन्हें दिए गए. इसके अलावा अन्य फसलों के बारे में भी नवीनतम प्रभेद और तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी दी गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें