पुष्पा के श्रीवल्ली गाने पर पिता-बेटी ने किया जोरदार डांस, वीडियो Viral
- श्रीवल्ली गाने पर इनदिनों खूब रील और वीडियो बनाए जा रहे हैं. इस गाने पर पिता-बेटी की एक क्यूट डांस वीडियो वायरल हो रही है. दोनों पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिता-बेटी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों खूब चर्चा में है. दिसंबर 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्मा: द राइज' जबरदस्त हिट रही. फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक खूब पसंद किए. फिल्म का गाना ‘तेरी नजर का शर्फी..श्रीवल्ली’ को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में अल्लू अर्जुन के डांस स्टाइल को हर कोई कॉपी कर रहा है. फैंस से लेकर स्टार और कलाकार श्रीवल्ली गाने पर डांस की रील और वीडियो बना रहे हैं. अब इस गाने पर पिता-बेटी की जोड़ी डांस करते हुए नजर आ रही है.
वीडियो में पापा और बेटी बाथरूम में शीशे के सामने खड़े होकर श्रीवल्ली गाने पर डांस कर रहे हैं. दोनों मैचिंग व्हाइट कलर की टी-शर्ट और परफेक्ट कोऑर्डिनेटेड स्टेप्स के साथ शीशे के सामने डांस करते हुए प्यारे लग रहे हैं. इसे pabloeveronicaoficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- “हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं हैं जो हमारे साथ हैं और हमारे वीडियो को पसंद करते हैं. आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार.”
Video: पाक के चांद नवाब से जानें मौसम का हाल, ऊंट पर बैठ तूफानी रिपोर्टिंग वायरल
वैसे यह पहली बार नहीं है बेटी और पिता दोनों अक्सर बाथरूम में शीशे के सामने डांस करते हुए वीडियो बनाते हैं और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. लेकिन श्रीवल्ली गाने पर पिता-बेटी के खूबसूरत डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अब तक इसे 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दें कि पापा और बेटी की ये जोड़ी पुर्तगाल के मशहूर इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म फिल्म 'पुष्पा' का फीवर दुनियाभर में है. इसका पॉपुलर सॉन्ग 'श्रीवल्ली' दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. पुर्तगाल से लेकर तंजानिया, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी 'श्रीवल्ली' गाने पर खूब डांस वीडियो बनाए जा रहे हैं.
पुष्पा के डांस स्टाइल का फैन हुआ मुर्गा, श्रीवल्ली गाने पर डांस वीडियो Viral
अन्य खबरें
त्रिदेवों से मां सरस्वती को मिले 12 नाम, 11 बार जप करने से मिलेगा विद्या का वरदान
आधुनिक समय में कैसे मनाई जा रही बसंत पंचमी? सरस्वती पूजा के नाम पर होते हैं ये काम
Video: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार धोएं हाथ, इस रैकून से सीखें तरीका
Lohri 2022: वाट्सएप Stickers भेज कहें लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां, ऐसे करें डाउनलोड