Surya Dev Puja: रविवार को इस विधि से करें सूर्य देव की पूजा, अशुभ फल भी बन जाएगा
- सूर्य देव की पूजा व व्रत के लिए रविवार का दिन बेहद शुभ माना गया है. नवग्रहों के देवता सूर्य देव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

नवग्रहों के देवता सूर्य देव को सृष्टि का पहला देवता कहा जाता है. सूर्य देव को आदित्य देव के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि मान्यता है कि सृष्टि में सबसे पहले सूर्य़ देव ही प्रकट हुए थे. रविवार का दिन इनकी पूजा के लिए खास बताया है. वैसे तो हर दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है. लेकिन व्रत, कथा और आरती के साथ रविवार के दिन सूर्य देव की खास पूजा की जाती है. इन दिन पूरे विधि भगवान की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में शुभ चीजों का आगमन होता है और सारी अशुभ चीजें नष्ट हो जाती हैं.
लेकन सूर्य देवता की पूजा से शुभ फल तभी मिल पाएगा, जब आप विधि पूर्व भगवान की पूजा करें. वहीं कुछ ऐसी चीजें भी होती है, जिसे रविवार के दिन न करने की सलाह दी जाती है. रविवार के दिन बताएं गए सारे उपायों का पालन करने पर ही भगवान का आशीर्वाद मिल पाता है. सूर्य देव अगर आपकी पूजा से प्रसन्न हो गए तो सारे अशुभ फल भी शुभ हो जाएंगे.
Govardhan Puja 2021: गोवर्धन पूजा का ये है महत्व, इन मंत्रों का करें जाप, प्रसन्न होंगे भगवान
सूर्य देव की पूजा करते समय जरूर करें ये काम-
हर दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद सूर्यनारायण को तीन बार जल चढ़ाकर प्रणाम करें.
संध्या के समय भी तीन बार जल चढ़ाकर (अर्घ्य देकर) प्रणाम करें.
सूर्य मंत्र का जाप करें.
रविवार के दिन न करें ये काम-
इस दिन तेल और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
इस दिन खानपान में मांस-मदिरा से उचित दूरी बना के रखना चाहिए.
रविवार के दिन तेल से मालिश भी नहीं करवाना चाहिए.
इस दिन गलती से भी तांबे की धातु न खरीदें और न बेचें.
गहरे रंग के कपड़े दैसे नीला, काला, ग्रे कलर के कपड़े न पहने.
Puja Path: पूजा करते समय इन नियमों को पालन करना जरूरी, नहीं तो होगा अशुभ
अन्य खबरें
Ganesh Visarjan 2021: इस मुहूर्त पर करें गणपति विजर्सन, मिलेगा लाभ
आज होगी बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती, रात पौने दो बजे से मंगला दर्शन