महाशिवरात्रि पर महादेव के दर्शन को करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 3:34 PM IST
  • महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में इस दिन विशेष धूम रहती है, बड़ी गिनती में श्रद्धालू बाबा गरीबनाथ के दर्शनार्थ उमड़ते हैं. कोरोना के कारण सख्ती की वजह से हिदायतों का पालन यकीनी बनाने के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
बाबा गरीबनाथ मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर. जिले में महाशिवरात्रिपर्व की धूम आज से ही शुरू हो गई है. मंदिरों में भक्तों का उमड़ना शुरू हो गया है. कल गुरुवार को यह पर् बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही दूसरी ओर प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिर से सख्ती कर रहा है. जिस कारण भक्तों को मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करके ही महादेव के दर्शन करने की इजाजत होगी. शहर के प्रमुख गरीबनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. फूलों से मंदिर का मुख्य द्वार सजाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि बाबा गरीबनाथ मंदिर शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक है. महाशिवरात्रि का पर्व यहां हर साल बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. प्रशासन की सख्ती के चलते यहां मंदिर के भीतर लोगों को मास्क पहनकर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनायक ने इस बात की पुष्टि कर दी है. मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए 230 स्वयं सेवकों को मंदिर में तैनात किया जाएगा.

शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब जब्त

उन्होंने बताया कि मंदिर को सुबह चार बजे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. रात दस से 12 बजे तक पूजा के दौरान किसी को भी मंदिर के गर्भ गृह में जाने की आज्ञा नहीं होगी. पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग मांगा गया है. दोपहर दो बजे बाबा गरीबनाथ की बारात निकलेगी. 11 के करीब झांकिया नगर में भ्रमण करेंगी. रात्रि में शिव विवाह के बाद महाआरती का आयोजन होगा. मंदिर में मोबाइल, आभूषण और पैसे लेकर आने की सख्त मनाही होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें